
हर्षवर्धन सपकाल (सौजन्य-एक्स)
Maharashtra News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को दुरुस्त किए बिना स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव घोषित करने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह कह रहा है कि वह डुप्लीकेट और ट्रिप्लीकेट मतदाताओं के नामों के आगे ‘स्टार’ लगाएगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आयोग उन नामों को सूची से हटाकर मतदाता सूची को पूरी तरह से दुरुस्त क्यों नहीं कर रही है।
इसका उत्तर आयोग नहीं दे रहा है। आयोग का यह कामकाज ही ‘दस नंबर का’ है और वह सरकार के दबाव में काम कर रहा है। मंगलवार को तिलक भवन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
सपकाल ने बताया कि हम लोगों ने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव पर चर्चा की है। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक 12 और 13 नवंबर को होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। इस मौके पर किसानों पर कर्ज के बोझ को लेकर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में एक गीत रिलीज किया गया।
यह भी पढ़ें – आचार संहिता से पहले महाराष्ट्र सरकार ने खोला पिटारा, एक ही दिन में लिए ये 21 बड़े फैसले
गीतकार और निर्माता विजय मुंडाले और अर्जुन युवनाते हैं, जबकि गायक मनीष राजगिरे हैं। सपकाल ने सरकार से कहा कि किसानों को आत्महत्या के संकट से बाहर निकालने के लिए तुरंत कर्जमाफी का ऐलान किया जाना चाहिए।
इस बैठक में विप में कांग्रेस के समूह नेता सतेज बंटी पाटिल, अ.भा. कांग्रेस कमेटी की महासचिव रजनी पाटील, कार्यसमिति के सदस्य नसीम खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, पूर्व मंत्री पाडवी, विधायक विश्वजीत कदम, सांसद कल्याणराव काले, सांसद रवींद्र चव्हाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसेन, उपाध्यक्ष मोहन जोशी आदि उपस्थित थे।






