
हाल में बंगाल दौरे पर गए अमित शाह का अंदाज। इमेज-सोशल मीडिया
BJP and Mamata Banerjee: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी 18 और 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल में दो रैलियां कर सकते हैं। ये रैलियां मालदा और हावड़ा में होंगी। वैसे, आधिकारिक जानकारी नहीं है।
राज्य में 82 हजार बूथ हैं। इनमें से 71 हजार बूथों पर बीजेपी ने अपना संगठन खड़ा कर लिया है। माना जा रहा कि प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) के बाद बूथों की संख्या बढ़ कर 93 हजार हो सकती है। बीजेपी इसी के अनुसार संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रही है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक ऐसे बूथ जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक है, बीजेपी अधिक ताकत नहीं लगाएगी।
बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं पर भी फोकस करने का फ़ैसला किया है। हाल में गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 10 साल में बीजेपी के 300 से भी अधिक कार्यकर्ता राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए। पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं के घरों तक जाएगी। पार्टी के बड़े नेता उनके परिजनों से मिलेंगे।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के टीवी और फिल्मी सितारों को अधिक तरजीह न देने का फैसला किया है। पार्टी हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर इन सितारों को टिकट देती आई है। मगर, बीजेपी का आकलन है कि इससे अधिक मदद नहीं मिलती। ऐसे ही टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के दागी नेताओं को साथ लेने से परहेज किया जाएगा। ताकि सत्ता विरोधी माहौल न बिगड़े। बीजेपी ने चुनाव अभियान को नकारात्मकता से दूर रखने का फैसला किया है। पार्टी सोनार बंगला के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। इसमें प्रदेश को विकास की राह पर ले जाना और सुनहरा दौर वापस लाना शामिल है।
यह भी पढ़ें: मुसलमानों में फूट डालने की कोशिश…एकजुट रहें, ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल के बाद छीन लेंगे दिल्ली
बीजेपी पूर्वांचली, बिहारी, मारवाड़ी और देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों से संपर्क करेगी। पश्चिम बंगाल में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जो दूसरे राज्यों से यहां काम करने आए हुए हैं। उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट देने को तैयार किया जाएगा। उनके मूल राज्यों में उनके परिजनों से संपर्क साधा जाएगा। इससे वे उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए तैयार करेंगे। बीजेपी प्रदेश के फुटबॉल क्लबों में भी अपनी पैठ बढ़ाएगी, जिससे युवाओं को आकर्षित किया जा सके। हाल में मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुई अव्यवस्था को भी मुद्दा बनाया गया है।






