
रविंद्र चव्हाण और अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Ravindra Chavhan Statement On Ajit Pawar: उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भारतीय जनता पार्टी के साथ शामिल करने को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है।
निगड़ी में आयोजित चुनावी कार्यक्रम के दौरान चव्हाण ने कहा कि अजित पवार को साथ लेने से पहले उन्होंने और कई स्थानीय पदाधिकारियों ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी थी, लेकिन अब उन्हें इस निर्णय पर पछतावा हो रहा है।
चव्हाण ने बताया कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड के पार्टी पदाधिकारी लगातार उनसे कहते थे कि अजित पवार को साथ लेने के मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से व्यक्तिगत रूप से कई बार इस विषय पर चर्चा की थी। चव्हाण ने सवाल उठाया कि आखिर कौन किसके भरोसे बयान दे रहा है।
पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार का शुभारंभ निगड़ी स्थित भक्ति-शक्ति चौक पर किया गया। इस अवसर पर विधायक शंकर जगताप, विधायक महेश लांडगे, अमित गोरखे, उमा खापरे, शहराध्यक्ष शत्रुघ्न काटे, पूर्व सांसद अमर साबले और पूर्व महापौर संजोग वाघेरे मौजूद थे।
चव्हाण ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा भाजपा के मनपा कार्यकाल पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जानबूझकर झूठा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ निजी संस्थाएं राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह की रणनीति सुझाती हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: 29 मनपा चुनाव से पहले 68 नगरसेवक निर्विरोध, विपक्ष ने पैसे और दबाव का लगाया आरोप
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अजित पवार फिलहाल केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर भाजपा के साथ सरकार में शामिल हैं। ऐसे में सार्वजनिक मंचों से इस तरह के आरोप राजनीतिक भ्रम पैदा करने का काम कर रहे हैं।






