सीएम फडणवीस के घर बप्पा (pic credit; social media)
Maharashtra News: बुधवार से पूरे महाराष्ट्र समेत देश-विदेश में गणेशोत्सव का शुभारंभ बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ हुआ। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई।
मुंबई में परंपरागत रूप से सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र लालबागचा राजा रहा। पहले ही दिन से उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इस बार लालबागचा राजा की प्रतिमा को विशेष रूप से तिरुपति बालाजी थीम पर सजाया गया है, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1934 से शुरू हुआ यह उत्सव अब अपने 92वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसे ‘नवसाचा गणपति’ यानी मन्नतें पूरी करने वाले गणपति के रूप में जाना जाता है।
इसी बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश की स्थापना की। पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ उन्होंने पूरे विधि-विधान से बप्पा की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि गणपति बप्पा राज्य और देश की सभी बाधाओं को दूर करें और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें।
सीएम फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि यह गणेशोत्सव खास है क्योंकि पहलगाम हमले के बाद यह पहला पर्व है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मंडलों में दिखाई दे रहे उत्साह की भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के आह्वान के साथ पूरा देश संकटों का सामना करने के लिए एकजुट है।
ठाकरे परिवार के हालिया मेल-मिलाप पर पूछे गए सवाल पर फडणवीस ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश उद्धव और राज ठाकरे दोनों भाइयों को सद्बुद्धि दें और इस विषय पर राजनीति करना उचित नहीं है।