प्रफुल पटेल और नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Gondia News: 26 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे को प्रशासनिक स्वीकृति देने और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का निर्णय लिया गया। इससे इस एक्सप्रेसवे के काम में तेजी आने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल नागपुर से गोंदिया तक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए लगातार संपर्क में थे।
इसी क्रम में, सांसद पटेल ने राज्य कैबिनेट बैठक में हरी झंडी मिलने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त किया। मौजूदा हाईवे पर गोंदिया से नागपुर पहुंचने में लगभग 4 घंटे लगते हैं। हालांकि, अब नया एक्सप्रेसवे इस दूरी को घटाकर डेढ़ से दो घंटे कर देगा। यह हाईवे नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिलों के 10 तहसीलों और 115 गांवों से होकर गुजरेगा।
इसमें 26 फ्लाईओवर, प्राणियों के लिए 8 अंडरपास, 15 बड़े और 63 छोटे पुल, 71 नहर क्रॉसिंग आदि शामिल हैं। ग्राम गवसी, पाचगांव, ठाना, रोटरी, पांजरा, पालडोंगरी, लोहरी और सावरी ऐसे आठ स्थानों पर इंटरचेंज भी होंगे। सरकार ने दो महीने पहले इसकी मंजूरी दे दी थी। अब जमीन अधिग्रहण में तेजी आएगी।
गोंदिया में दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार इतवारी-शालीमार-इतवारी (08865/08866) दुर्गा पूजा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन इतवारी से शालीमार के लिए 27 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक तथा शालीमार से इतवारी के लिए 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कुल 5 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें – ‘मोहन भागवत जैसा बोले, वैसा करके बताए’, नाना पटोले ने बोला हमला, ट्रिपल इंजन सरकार को दी नसीहत
इस ट्रेन में कुल कोच 18 रहेंगे। जिसमें एसएलआरडी 2, सामान्य 5, स्लीपर 8, एसी-3/02 व एसी-2/01 कोच का समावेश है। उक्त ट्रेन इतवारी से शाम 5.10 बजे तथा शालीमार से शाम 6 बजे प्रस्थान करेंगी। ट्रेन का ठहराव गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुर, संतरागाछी व शालीमार में रहेगा।