राज ठाकरे के घर उद्धव ठाकरे पूरे परिवार संग (pic credit; social media)
Maharashtra News: गणेशोत्सव हमेशा से लोगों को करीब लाने का त्योहार माना जाता है और इस बार इसका असर ठाकरे परिवार पर भी देखने को मिला। बुधवार को उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ चचेरे भाई राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ पहुंचे। यहां उन्होंने बाप्पा के दर्शन किए और राज परिवार के साथ लगभग दो घंटे तक समय बिताया।
करीब 22 साल बाद ठाकरे परिवार ने साथ मिलकर गणेशोत्सव मनाया। इस मौके पर उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने राज ठाकरे की मौसेरी सास के चरण छुए। दोनों परिवारों ने साथ में भोजन भी किया। माहौल बेहद भावुक रहा और इसने साफ संकेत दिए कि लंबे समय से चली आ रही दूरी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
इससे पहले 27 जुलाई को राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री पहुंचे थे। वह कई वर्षों बाद मातोश्री गए थे। हाल के महीनों में ठाकरे बंधुओं के बीच लगातार मुलाकातें हो रही हैं। इससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि आने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं।
बुधवार को शिवतीर्थ पर उद्धव और राज ठाकरे के बीच लगभग 10 मिनट तक अलग से चर्चा भी हुई। हालांकि, इस बातचीत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। राजनीतिक हलकों में इस पर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
राज और उद्धव इससे पहले मराठी विजय मेले के दौरान भी साथ नजर आए थे। वहीं, राज ठाकरे ने उद्धव के जन्मदिन पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी थी। अब गणेशोत्सव पर हुई इस मुलाकात ने यह साफ कर दिया है कि ठाकरे परिवार दिल से एक-दूसरे के करीब आने की कोशिश कर रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों भाइयों की नजदीकी सिर्फ पारिवारिक रिश्तों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसका असर महाराष्ट्र की राजनीति पर भी पड़ सकता है।