'छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव सर्किट' (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: भारतीय रेलवे की ‘भारत गौरव यात्रा’ योजना के अंतर्गत शुरू की गई ‘छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव सर्किट ट्रेन’ को आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा, शिवराज्याभिषेक के 351 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर प्रारंभ हुई है, जिसे मुख्यमंत्री ने “प्रेरणादायक अनुभव” करार दिया।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा, “यह गौरव सर्किट न केवल पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराएगा, बल्कि उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और संघर्ष से सीधे जुड़ने का अवसर भी देगा। यह इतिहास को जीवंत करने का प्रयास है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ट्रेन में 700 से अधिक यात्री सवार हैं, जिनमें से 80% यात्री 40 वर्ष से कम आयु के हैं। यह युवा वर्ग देश के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होगा, जिससे उनमें राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना जागृत होगी।
रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक ढोल-ताशों के साथ यात्रियों का स्वागत किया गया। सभी पर्यटकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दी गईं तथा पर्यटन सूचना-पत्रक वितरित किए गए। संपूर्ण वातावरण में उत्साह और गौरव का माहौल था।
लोकल ट्रेनों की बढ़ाएं संख्या, शरद पवार की सेंट्रल रेलवे को चेतावनी
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, सांस्कृतिक कार्य मंत्री अशिष शेलार, पर्यटन सचिव अतुल पाटणे, एमटीडीसी के एमडी मनोज सूर्यवंशी, रेलवे जीएम धर्मवीर मीणा, आईआरसीटीसी के राहुल हिमालियन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्रालय का आभार प्रकट किया।
इस विशेष गौरव यात्रा के माध्यम से भारतीय रेलवे और महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) यात्रियों को प्रत्येक स्थल पर इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। यह यात्रा देश के नागरिकों को अपनी जड़ों से जोड़ने और शिवचरित्र को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास है।