मलाड में बहन के प्रेमी की हत्या (pic credit; social media)
Mumbai Crime News: मुंबई के मालवणी इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नितिन सोलंकी के रूप में हुई है। नितिन जोगेश्वरी की कालीमाता चॉल का निवासी था और एक अस्पताल में केयरटेकर के रूप में काम करता था। वहीं आरोपी आशीष मालवणी इलाके में अपनी मां और बहन के साथ रहता था। नितिन और आशीष की बहन के बीच प्रेम संबंध थे, जिससे आशीष बेहद नाराज था।
घटना शनिवार को सामने आई। मालवणी पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक विशाल राऊत को सूचना मिली कि इलाके में नितिन सोलंकी की हत्या हो गई है। तुरंत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां नितिन खून से लथपथ गंभीर हालत में पड़ा था। पुलिस ने उसे तुरंत कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी गोकुल जगताप ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आशीष ने योजनाबद्ध तरीके से यह वारदात अंजाम दी। आशीष को अपनी बहन का नितिन से प्रेम संबंध नागवार गुजरा और उसने उससे छुटकारा पाने की साजिश रची। वारदात के बाद आशीष सीधे मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या में कोई और शामिल था या नहीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नितिन और आरोपी की बहन का रिश्ता काफी समय से चल रहा था। परिवार में इसको लेकर विवाद भी हुआ था। आशीष अक्सर इस रिश्ते का विरोध करता था और आखिरकार उसने नितिन की जान ले ली।
इस वारदात से इलाके में खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या जैसी वारदातें समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।