
महाराष्ट्र में भाजपा कोर कमेटी की बैठक
मुंबई. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में मिली शर्मनाक शिकस्त, खासकर बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन से महाराष्ट्र और केंद्र के बीजेपी के नेता सकते में हैं। लोकसभा की हार की कसक विधानसभा में चुनाव में पूरी करने के लिए बीजेपी में जोरदार मंथन चल रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार की शाम मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बेहद अहम बैठक हुई।
बता दें कि आमतौर पर बीजेपी का महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय रविवार को बंद रहता है लेकिन बीते रविवार की देर शाम बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इसके बाद देर रात तक चली कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के महाराष्ट्र प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उपस्थित नेताओं व पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली तथा उन्हें आगे की तैयारियों के संदर्भ में केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में यादव ने बीजेपी के लिए अनुकूल सीटों की भी जानकारी ली तथा सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस में क्यों सबसे आगे हैं देवेन्द्र फडणवीस? यहां जानिए पांच बड़े कारण
इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे, संयुक्त केंद्रीय मंत्री शिव प्रकाश, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक पंकजा मुंडे, विजया रहाटकर, चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, रवींद्र चव्हाण, प्रवीण दरेकर, अशोक नेते आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: उद्धव-राज के बीच छिड़ी जंग, विधानसभा चुनाव से पहले टकराव बढ़ने की आशंका
गौरतलब है कि हालही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में महायुति सिर्फ 17 सीट ही जीतने में कामयाब हुई थी। इसमें से भाजपा को नौ सीटें मिली। जबकि, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सात और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सिर्फ एक सीट जीती। वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने कुल 30 सीटों पर कब्ज़ा किया। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को मिली, जिसने एमवीए को समर्थन दिया।






