मुंबई झोपड़पट्टी (pic credit; social media)
Maharashtra News: झोपड़पट्टीवासियों और हाउसिंग सोसायटियों के लिए राहत की खबर है। स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अब कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने एसआरए से जुड़ी 22 सेवाओं को “आपला सरकार” पोर्टल से जोड़ दिया है। इसके जरिए झोपड़ा निवासी घर बैठे अपनी कई समस्याओं का ऑनलाइन समाधान कर सकेंगे।
सीईओ डॉ. महेंद्र कल्याणकर के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस सुविधा से प्रक्रियाएं न सिर्फ आसान बल्कि पारदर्शी भी होंगी। अब एसआरए से संबंधित 22 सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिनमें अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC), किराया भुगतान रिकॉर्ड, अन्य दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां शामिल हैं। झोपड़ा निवासी अब किराया भुगतान की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से झोपड़पट्टीवासियों, डेवलपर्स और हाउसिंग सोसायटियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल समय और मेहनत बचेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। सरकार का दावा है कि यह व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाएगी और झोपड़पट्टी पुनर्विकास योजनाओं में तेजी लाएगी।
उधर, नवी मुंबई से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी के विवाहेतर संबंधों के शक में मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाले आरोपी को उरण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राम शिरोमणि साहू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पेशे से ट्रक ट्रेलर चालक है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय आरोपी की सात वर्षीय बेटी भी मौजूद थी। बच्ची ने प्रत्यक्षदर्शी बनकर घटना का खुलासा किया, जबकि आरोपी इसे आत्महत्या बताकर भागने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने राम साहू को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।