
पीयूष गोयल के ‘जन संवाद’ कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिसाद
Piyush Goyal In Mumbai: उत्तर मुंबई के सांसद और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ‘जन संवाद’ कार्यक्रम को लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। रविवार को मालाड (पश्चिम) स्थित वालनाई कॉलोनी बीएमसी स्कूल, गौतम बुद्ध मार्ग में दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक आयोजित संवाद सत्र में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान गोयल ने 50 से अधिक शिकायतें सुनीं और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इनमें 7 हाउसिंग सोसायटियों के लगभग 400 परिवारों के लिए सोसायटी की आंतरिक सड़कों का कार्य बीएमसी को तत्काल कराने का निर्देश शामिल था।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निर्माण कार्यों के निर्धारित समय का पालन न होने से लगभग 1,500 परिवारों को परेशानी हो रही है। धूल-प्रदूषण और असुविधा को देखते हुए गोयल ने 24 घंटे चल रहे निर्माण कार्य के खिलाफ तत्काल कदम उठाने के आदेश दिए।
गोयल ने कहा कि “स्थानीय विकास और नागरिक सुविधाएँ हर नागरिक का अधिकार हैं। हर उचित शिकायत का समाधान हमारी प्राथमिकता है।”
बाद में केंद्रीय मंत्री ने कांदिवली स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य सुविधाओं व चल रहे बुनियादी ढाँचे के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि उनके सुझावों पर तेज़ी से कार्य हो रहा है।
ये भी पढ़े: विभिन्न स्कूलों के 350 दिव्यांग छात्रों का सहभाग, खेलों में दिव्यांग विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष एवं महिला सामान्य वार्डों का दौरा किया, मरीजों से बातचीत की व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल में शौचालय सुविधाओं में सुधार के लिए दानदाताओं की मदद लेने की बात कही। गोयल ने कहा कि “बढ़ते मरीज भार को देखते हुए बोरीवली स्थित भगवती अस्पताल में काम तेज़ गति से चल रहा है। मानसून से पहले इसे पूरी क्षमता से शुरू किया जाएगा।”






