
ट्रंप और टाटा।
Hyderabad Road Renaming: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में नई सड़कों का नाम रतन टाटा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि इससे राज्य की इनोवेशन इमेज मजबूत होगी। ग्लोबल कंपनियों से जुड़ाव बढ़ेगा।
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में कई सड़कों को ग्लोबल लीडरों और बड़ी टेक कंपनियों के नाम पर समर्पित करने का फैसला लिया है। सरकार ने बताया है कि 100 मीटर लंबी नई ग्रीनफील्ड रोड, जो नेहरू आउटर रिंग रोड को रैडियल रिंग रोड से जोड़ेगी, उसका नाम रतन टाटा के नाम पर रखेंगे। इस रोड के इंटरचेंज का नाम पहले ही टाटा इंटरचेंज रख चुके हैं।
एक दिलचस्प घोषणा में अमेरिकी दूतावास के पास वाली हाई प्रोफाइल सड़क को डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू नाम देने की तैयारी है। यह दुनिया में पहली बार होगा, जब किसी सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम पर होगा। इस प्रस्ताव की जानकारी राज्य सरकार विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को औपचारिक रूप से देगी। सरकार ने तय किया है कि गूगल के नए बड़े कैंपस के पास वाली सड़क का नाम गूगल स्ट्रीट रखा जाए। माइक्रोसॉफ्ट और विप्रो जैसी कंपनियों के नाम पर भी कुछ रोड और जंक्शन समर्पित करने की चर्चा चल रही। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि हैदराबाद को इनोवेशन हब के रूप में पेश करने के लिए शहर की सड़कों को ग्लोबल कंपनियों के साथ जोड़ना महत्वपूर्ण कदम है।
सरकार का मानना है कि ऐसे नामकरण से हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी। विदेशी निवेशकों का भरोसा मजबूत होगा। टेक सेक्टर को नई पहचान मिलेगी। ये फैसले तेलंगाना को इनोवेशन आधारित भारत की पहचान बनाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के खिलाफ होगी कार्रवाई! अमेरिका नहीं आ रही थी फिर दाग दी मिसाइल, 11 लोगों की मौत
इस संबंध में रेड्डी सरकार ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार जल्द ही विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को पूरी योजना की जानकारी देगी। गौरतलब है कि साल 2025 की शुरुआत में दिल्ली में अमेरिका-भारत रणनीतिक साझादारी मंच पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बताया था कि मुख्य सड़कों के नाम अग्रणी वैश्विक कंपनियों के नाम पर रखे जाएंगे।






