
MBVV यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
MBVV Traffic Police: मीरा-भाईंदर व वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत काशीमीरा यातायात शाखा ने सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 11 महीनों में पुलिस ने कुल 75,225 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ 20 लाख 70 हजार रुपये का भारी-भरकम जुर्माना दर्ज किया। इनमें से 2 करोड़ 45 लाख 17 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है।
यह जानकारी यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सागर इंगोले ने दी। ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य रूप से इन उल्लंघनों पर दंडात्मक कदम उठाए।
ये भी पढ़े: क्रीमी लेयर के समर्थन पर अपने ही समुदाय की आलोचना सुनी: पूर्व CJI बी.आर. गवई
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक इंगोले के अनुसार, अत्याधुनिक चालान मशीनों से कार्रवाई तेज, पारदर्शी और अधिक प्रभावी हो गई है। इससे वाहन चालकों में अनुशासन बढ़ा है तथा सरकार के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।सुरक्षा सर्वोपरि, अभियान जारी रहेगा। इंगोले ने कहा कि लापरवाह वाहन चालकों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए आगे भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।






