गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर पैसा जुटाकर हड़पे करोड़ों रुपये, 3 आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Mumbai News: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के लिये लोगों से धन जुटाने वाले अभियानों के जरिये इकठ्ठा किये गये करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में तीन लोगों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार, खुफिया जानकारी से पता चला कि कुछ लोग ‘इंस्टाग्राम’ और ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ के जरिए उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोगों को गाजा में जारी युद्ध से प्रभावित महिलाओं और बच्चों के हृदयविदारक वीडियो बनाकर भावनात्मक रूप से प्रभावित कर उनके लिए भोजन, पानी, कपड़े और दवाओं के लिए दान मांग रहे हैं।
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को धन भेजने के बजाय आरोपियों ने धन का एक बड़ा हिस्सा अपनी निजी और अवैध गतिविधियों में लगा दिया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के एटीएस थाने में तीन आरोपियों मोहम्मद अयान, जैद और अबू सूफियान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि गैर-जमानती वारंट हासिल करने के बाद एटीएस की एक टीम ने शनिवार को भिवंडी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने बताया कि आरोपियों को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 77 साल का इंतजार खत्म..ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीन को माना देश, अब क्या करेगा अमेरिका
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर चंदा जुटाने के लिए भावनात्मक वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि अकेले उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लाखों रुपये का योगदान दिया गया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। बयान में बताया गया कि गबन कर हड़पे गए धन के उपयोग के बारे में विस्तृत पूछताछ की जांच की जा रही है। -एजेंसी इनपुट के साथ