भारत और पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Did India And Pakistan’s Captains Shake Hands: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना दोबारा हो रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 में दोनों टीम का पहला मैच है। इससे पहले 14 सिंतबर को दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी।
14 सितंबर को हुए मुकाबले में काफी विवाद हुआ था। दोनों टीमों के बीच नो हैंडशेक को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि, इस मैच में भी वही हुआ जो 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच लीग चरण के मुकाबले में हुआ था। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। 14 सितंबर वाले मैच को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी ने भी पाकिस्तानी टीम के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। इसे लेकर विवाद भी हुआ था। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना का अपमान बताया था।
No Handshake with Pakistani Captain in Super 4 match also.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/2fOPXfsHrt
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) September 21, 2025
देखना होगा इस मैच की समाप्ति के बाद क्या खिलाड़ी हैंडशेक करते हैं, या पिछले मैच में शुरू हुई प्रथा इस मैच में भी कायम रहती है। मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: फिर मैदान पर दिखे हिटमैन, केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ की प्रैक्टिस; BCCI ने शेयर किया VIDEO
दुबई की इस पिच पर एशिया कप में स्पिनर्स का दबदबा नजर आया है। यहां भले ही शुरू में रन बनाना आसान है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स हावी होते नजर आते हैं। दुबई में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
(आईएएनएस)