
मनसे नेता संदीप देशपांडे व मंत्री आशीष शेलार (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुंबई के अध्यक्ष संदीप देशपांडे और बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष व मंत्री आशीष शेलार के बीच ठन गई है। देशपांडे ने शेलार को धमकी देते हुए कहा है कि उनके लिए मुंबई की सड़कों पर घूमना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल इस पूरे विवाद की वजह मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का वह बयान है, जो उन्होंने बीते रविवार को मनसे पदाधिकारियों की बैठक के दौरान दिया था।
मनसे प्रमुख राज ठाकर ने बीजेपी विधायक सुरेश धस के दाएं हाथ माने जाने वाले सतीश भोसले उर्फ खोक्या भाई की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा था कि एक खोक्या भाई को क्या लेकर बैठे हो, पूरी विधानसभा ही खोक्या भाइयों से भरी है।
राज ठाकरे की उक्त टिप्पणी पर मंत्री आशीष शेलार ने तीखा जवाब दिया था। उसी जवाब पर पलटवार करते हुए देशपांडे ने शेलार को अप्रत्यक्ष तौर पर धमकी दी है। देशपांडे ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘झोलार’ यदि हमने बोलना शुरू किया तो आपके लिए मुंबई में घूमना मुश्किल हो जाएगा। यह याद रखना।
‘झोलार’ नाम से संबोधित करते हुए देशपांडे ने कहा कि “कल (23 मार्च को) बीजेपी के एक नेता झोलार ने राज ठाकरे के बारे में कुछ टिप्पणी की थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप अपनी सीट जीतने व बचाने के लिए शिव तीर्थ पर कितनी बार भीख मांगने आए हैं? 2009 से लेकर अब तक आपने कितनी बार राज ठाकरे से एमएनएस उम्मीदवार न उतारने की भीख मांगी है।”
राज ठाकरे के रविवार के बयान पर तंज कसते हुए मंत्री आशीष शेलार ने कहा था कि अपने अस्तित्व का एहसास कराने व ध्यान आकर्षित करने के लिए की जाने वाली बयानबाजी को अब राज्य की जनता समझने लगी है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
महाराष्ट्र विधानसभा में जो लोग काम कर रहे हैं, वे सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। उन लोगों को जनता ने चुना है। जनता उन्हें नहीं चुनती है, जो चुने जाने योग्य नहीं होते हैं। शेलार ने राज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह विधानसभा में गए बिना ही विधान (बयानबाजी) करते रहते हैं।






