महिला पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक महिला पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति से 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में जानकारी दी। एसीबी ने बताया कि यह रिश्वत कथित रूप से एक पुलिस निरीक्षक के कहने पर मांगी गई थी।
पहले 1 लाख की मांग फिर 95 हजार में किया सौदा
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि धाराशिव ग्रामीण पुलिस थाने में तैनात 34 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी को बुधवार को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक व्यक्ति मदद मांगने के लिए पुलिस थाने के निरीक्षक के पास गया था। उसका बेटा एक मामले में आरोपी था। निरीक्षक ने उसे अपनी महिला सहकर्मी से मिलने के लिए कहा, जिसने अपने वरिष्ठ अधिकारी की ओर से उससे एक लाख रुपये की मांग की। उसने एक लाख रुपये अभी फिलहाल न होने की बात की। अधिकारी ने उससे 95 हजार में सौदा तय किया।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने बिछाया जाल
पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और पिड़ित से महिला पुलिसकर्मी को धाराशिव में एक सरकारी गेस्ट हाउस के पास बुलाने को कहा। पीड़ित ने महिला पुलिसकर्मी को एसीबी के बताये हुए ठिकाने पर बुलाया। महिला पुलिसकर्मी पैसे लेने मौके पर पहुंची। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, वैसे ही एसीबी के अधिकारी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी निरीक्षक फिलहाल कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती है और छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिसकर्मी के घर की तलाशी ली गई है। एसीबी ने दोनों आरोपियों के पास से दो-दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।