सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (pic credit; social media)
Asia Cup India Squad: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होते ही सियासत गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को “शर्मनाक” करार दिया और कहा कि बीजेपी इसके जरिए पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध बनाए रख रही है, जबकि देश आतंकवाद की मार झेल रहा है।
एशिया कप में 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। जैसे ही टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान हुआ, उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, “और अब बीजेपी के चीयरलीडर्स भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दुबई जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर को भुला दिया जाएगा, बस बीसीसीआई अपनी कमाई करता रहेगा। शर्मनाक।”
अपने एक्स पोस्ट में प्रियंका ने पाकिस्तान की नीति और भारत के रवैये पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने भारत में आयोजित एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार कर दिया। लेकिन हमारी बीसीसीआई को क्रिकेट से कारोबार करना है, इसलिए भारत-पाक मैच कराने के लिए बेकरार है। पहलगाम में अपनों को खोने वाले परिवारों के जख्मों पर ये और नमक छिड़कने जैसा है।”
And BJP cheerleaders will head to Dubai to watch the India Pak match. Operation Sindoor can be forgotten till the time the BCCI can earn its blood money from the match. Shame. https://t.co/BaDb6FHHsb
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 19, 2025
प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में भी यह मुद्दा गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उठाया था। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध खत्म करने की इच्छा रखती है, तो आईसीसी को साफ निर्देश देकर इस तरह के मैच रोके जा सकते हैं।
सिर्फ प्रियंका ही नहीं, उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने भी बीसीसीआई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी पाकिस्तान जाने की राजनीति करती रहेगी, लेकिन बीसीसीआई कमाई का मौका छोड़ने को तैयार नहीं। यह जनता के साथ विश्वासघात है।”
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विवाद केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत-पाक संबंधों और घरेलू राजनीति से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। उद्धव गुट इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। वहीं, क्रिकेट प्रेमी मानते हैं कि भारत-पाक मुकाबला सिर्फ एक खेल है, लेकिन राजनीतिक दखल ने इसे हमेशा विवादास्पद बना दिया है।