
महाराष्ट्र में आज फिर बारिश की संभावना (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में जुलाई महीने में जमकर बारिश जारी है। बारिश से खरीफ की फसलों को जिवनदान मिला है। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। राज्य में हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह तबाही भी देखने को मिली। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर कोंकण, पुणे समेत 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं मराठवाड़ा के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य महाराष्ट्रातील जिल्ह्यांमध्ये घाट भागातील तुरळक ठिकाणी मुसळधार पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. विदर्भातील जिल्ह्यांमध्ये तुरळक ठिकाणी विजांच्या कडकडाटासह वादळ, सोसाट्याचा वारा आणि मध्यम पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. — Regional Meteorological Center,Mumbai (@RMC_Mumbai) August 6, 2024
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना, पुणे समेत ‘इन’ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
वहीं जलगांव, पुणे, सतारा, कोल्हापुर जिले के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, बारिश की संभावना को देखते हुए मराठवाडा के छत्रपति संभाजी नगर, जालना, परभणी, हिंगोलीं नांदेड़ जिलो के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विदर्भ के सभी जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ स्थानों पर अगले 5 से 7 दिनों तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।






