
महाराष्ट्र सरकार और लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड के बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए (सोर्स: सोशल मीडिया)
Lodha Developers Data Center Investment: रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स (मैक्रोटेक डेवलपर्स) ने महाराष्ट्र के डिजिटल भविष्य को बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान कंपनी ने राज्य में डेटा सेंटर बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए भारी-भरकम निवेश की घोषणा की है।
लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य में डेटा सेंटर पार्क के निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। गौरतलब है कि चार महीने पहले ही कंपनी ने इस क्षेत्र में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था। अब नए समझौते के साथ लोढ़ा ग्रुप की कुल प्रतिबद्धता बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, लोढ़ा डेवलपर्स के एमडी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने 19 जनवरी को दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में इस एमओयू पर मुहर लगाई। यह निवेश महाराष्ट्र की ‘ग्रीन इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क नीति’ के तहत किया जा रहा है।
Maharashtra @ Davos 2026 🤝MoU Signed between
Govt of Maharashtra & Lodha Developers Ltd. Total investment: ₹1,00,000 crore
Employment: 1,50,000 Sector: IT/ITes – Data Centres Region : Mumbai Metropolitan Region CM Devendra Fadnavis & Abhishek Lodha, MD and CEO, Lodha… pic.twitter.com/xf11WkzRrI — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 19, 2026
यह मेगा प्रोजेक्ट न केवल निवेश के लिहाज से बल्कि क्षमता के मामले में भी अभूतपूर्व है। लगभग 2.5 गीगावाट की क्षमता वाला यह पार्क भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर पार्क बनेगा। लोढ़ा डेवलपर्स यहाँ एक ‘डेवलपर’ की भूमिका निभाएंगे, जो अन्य वैश्विक और घरेलू कंपनियों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करेंगे।
परियोजना की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेजन (Amazon) जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनी ने यहां पहले ही अपने डेटा सेंटर के लिए जमीन अधिग्रहित कर ली है। साथ ही, सिंगापुर की मशहूर कंपनी एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स (STT GDC) ने भी इस पार्क में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:- WEF दावोस में महाराष्ट्र की धाक, 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य
इस विशाल निवेश का सबसे सकारात्मक प्रभाव रोजगार के मोर्चे पर देखने को मिलेगा। कंपनी के अनुमान के मुताबिक, इस डेटा सेंटर पार्क के पूरी तरह कार्यात्मक होने पर 16,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अभिषेक लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है। हमारा यह निवेश महाराष्ट्र को ग्लोबल डिजिटल मैप पर मजबूती से स्थापित करेगा।
विश्व आर्थिक मंच की बैठक के पहले ही दिन महाराष्ट्र सरकार ने कुल 14.5 लाख करोड़ रुपये के 19 विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन परियोजनाओं से राज्य में कुल 15 लाख नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जिसमें लोढ़ा ग्रुप का डेटा सेंटर प्रोजेक्ट एक प्रमुख स्तंभ बनकर उभरा है।






