
केशवराव भोसले थिएटर जलकर खाक व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (साेर्स: सोशल मीडिया)
कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में 100 साल से अधिक पुराना सभागार भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गया। ऐतिहासिक संगीतसूर्य केशवराव भोसले थिएटर में गुरूवार रात करीब 10 बजे के आग लग गई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की जांच के आदेश दिए। जिले के अधिकारियों ने बताया कि कोल्हापुर में कला और नाटक के प्रतीक के रूप में स्थापित केशवराव भोसले नाट्यगृह गुरूवार की रात को लगी आग में जलकर खाक हो गया। दमकल के एक अधिकारी ने बताया, कि ‘‘आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए तथा आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आग पर काबू पा लिया गया।” जिला प्रशासन के अनुसार, आग संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी हाेगी।
मुंबई-नासिक राजमार्ग के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि ‘‘मैंने कोल्हापुर ऑडिटोरियम में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मैंने इस संबंध में कोल्हापुर महानगर पालिक के आयुक्त को निर्देश दिए हैं।” उन्होंने कहा कि ‘‘कोल्हापुर के लोगों का इस सभागार से गहरा नाता है और हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।” उन्होंने कहा, ‘‘बिना समय गंवाए सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उसी स्थान पर एक नया सभागार बनाया जाए।”
# Live📡| 09-08-2024 📍 ठाणे 🎥 पत्रकारांशी संवाद https://t.co/4Mk0riRA3z — Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 9, 2024
घटनास्थल पर पहुंचे कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शाहू महाराज ने स्थानीय रंगकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां एक सभागार बनवाने का फैसला किया था, किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह सभागार इस तरह नष्ट हो जाएगा।” मुश्रीफ ने कहा कि ‘‘हम कोल्हापुर के खोए हुए गौरव को बहाल करेंगे। हम इस काम के लिए धन जुटाने का प्रयास करेंगे।”
यह भी पढ़ें:- कोल्हापुर में दिल दहला देने वाला हादसा, ऐतिहासिक केशवराव भोसले थिएटर जलकर खाक
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सभागार कोल्हापुर की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। उन्होंने घटना की जांच की भी मांग की। कोल्हापुर के सांसद छत्रपति शाहू महाराज और उनके बेटे एवं पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि थिएटर कलाकारों की कला को बढ़ावा देने के लिए संगीतसूर्य केशवराव भोसले के निर्माण के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। यह बताया गया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार दो दिनों के भीतर कोल्हापुर दौरे पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- नवी मुंबई में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरकार को लगाया 5 करोड़ का चूना
बता दें कि इस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण 1915 में छत्रपति शाहू महाराज की पहल पर किया गया था, जिन्होंने 1884 से 1922 के बीच कोल्हापुर रियासत पर शासन किया था और वह अपने सामाजिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं। दिवंगत गायक-अभिनेता केशवराव भोसले के नाम पर बना यह सभागार शहर के खासबाग इलाके में स्थित है। इसका प्रबंधन कोल्हापुर महानगर पालिका (केएमसी) द्वारा किया जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






