
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nitin Gadkari Warning Contractors: सड़क या अन्य विकास कार्यों के समय पर पूरे न होने के कारण जनता को जो तकलीफ भुगतनी पड़ती है उस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करते उनका क्या करना है? यह भी एक सवाल है। मैंने अब तक सड़कों का रिकॉर्ड बनाया है। अब मेरी इच्छा है कि ठेकेदारों को जेल डालूं और अधिकारियों को निलंबित करने का नया रिकॉर्ड बनाऊं। मैं देश में हाथ धोकर पीछे पड़ गया हूं।
इस बात पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चेतावनी दी कि अधिकारी और ठेकेदार सुधर जाएं अन्यथा कठोर रुख का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने यह भी दोहराया कि मेरे घर (नागपुर के महल) के पास के केलिबाग रोड पर 2 किलोमीटर का निर्माण पूरा करने में 12 साल लगे, यह भी एक रिकॉर्ड है।
महानगरपालिका, नागपुर सुधार प्रन्यास, मेट्रो, सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ-साथ महारेल के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में 1,505 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों सोमवार को संपन्न हुआ। वे गड्डीगोदाम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले समेत विधायक आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:- ‘मैं इसी मशीन से जीती हूं’, EVM पर सुप्रिया सुले ने छोड़ा राहुल गांधी का साथ, विपक्षी खेमे मची हलचल
उन्होंने अधिकारियों पर तीव्र नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था न्याय नहीं देती उसे उखाड़ फेंकना चाहिए। अगर मैं काम नहीं करता तो मेरा मुर्दाबाद करना जनता का काम है। लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए ईमानदार होना आवश्यक है। गोल मार्केट की लीज अभी तक मनपा को नहीं मिली है। अब राजस्व मंत्री ने कहा कि लीज एक सप्ताह में दे दी जाएगी। लीज मिलने के बाद अगर काम नहीं हुआ तो मेट्रो जिम्मेदार रहेगी, यह चेतावनी उन्होंने मेट्रो को भी दी।
शहर के हर रास्ते पर अतिक्रमण है। इस पर गडकरी ने नागपुर मनपा आयुक्त को भी ताना मारा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आयुक्त अगला लोकसभा चुनाव मेरे खिलाफ लड़ना चाहते हैं, उनसे ज्यादा सहृदय व्यक्ति नहीं है। नेता लोग अतिक्रमण पर कार्रवाई रोकने की कोशिश करते हैं और अधिकारी उसे हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां मामला उल्टा है। नेता अतिक्रमण हटाना चाह रहे हैं और अधिकारी उसे बचाने में जुटे हुए हैं। इन शब्दों में उन्होंने आयुक्त को भी फटकार लगाई।






