मनपा ने की गटर की साफ- सफाई (pic credit; social media)
Maharashtra News: मुलुंड पश्चिम के रामगढ़ नगर इलाके के नागरिकों को आखिरकार राहत मिली है। कई दिनों से जाम पड़े गटर का पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे स्थानीय लोग और गणेश भक्त भारी परेशानी झेल रहे थे। गटर की शिकायतें मनपा टी-वार्ड कार्यालय में की गई थीं, लेकिन कार्रवाई न होने से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही थीं।
गौरतलब है कि रामगढ़ नगर झोपड़पट्टी परिसर में स्थित गटर महीनों से साफ नहीं किया गया था। नतीजा यह हुआ कि गटर जाम हो गया और गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा। इसी इलाके के गौशाला रोड पर जय भवानी मित्र मंडल ने गणेश पंडाल भी बनाया था। भक्तों को पंडाल में दर्शन के लिए आना-जाना पड़ता था, लेकिन गंदे पानी के बीच से गुजरना उनकी सबसे बड़ी समस्या बन गई थी।
स्थानीय लोगों ने कई बार मनपा से इस पर ध्यान देने की अपील की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। नागरिकों की परेशानी को देखते हुए “नवभारत” ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और इसकी खबर प्रकाशित की। खबर सामने आते ही मनपा हरकत में आई और सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा। मशीन की मदद से गटर की सफाई करवाई गई और सड़क पर जमा गंदा पानी हटाया गया।
सफाई के बाद इलाके का माहौल काफी हद तक सुधर गया। गणेश भक्तों ने कहा कि अब भक्त बिना किसी गंदगी या दुर्गंध के पंडाल में दर्शन कर पा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी “नवभारत” का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया की ताकत से उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंची और समस्या का समाधान हुआ।
नागरिकों ने मनपा से यह भी अपील की है कि गटर की सफाई नियमित रूप से की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो। गणेश भक्तों ने साफ माहौल में उत्सव मनाने की खुशी जताई और कहा कि समय पर की गई कार्रवाई ने उनकी बड़ी चिंता दूर कर दी।