पुणे न्यूज (सौ. Design Photo )
Pune News In Hindi: बरसात शुरू होते ही पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। इससे वाहन चालकों और नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खासकर गणेशोत्सव जैसे बड़े पर्व के मद्देनजर यह समस्या और गंभीर हो गई है।
पुणे महानगरपालिका (PMC) ने इस समस्या के समाधान के लिए हाल ही में ‘पीएमसी रोड मित्र’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए नागरिक गड्डों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शुरू हुए सिर्फ आठ दिनों में ही इस ऐप पर 702 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। विभाग का दावा है कि इनमें से 610 का निवारण कर दिया गया है।
नागरिकों का कहना है कि सड़कों की वास्तविक स्थिति अभी भी बदतर बनी हुई है। महानगरपालिका का कहना है कि गड्डों की शिकायत मिलते ही अलग-अलग पथक मौके पर जाकर मरम्मत करते हैं। इसके लिए कनिष्ठ अभियंताओं को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन नागरिकों का आरोप है कि ध्यान सिर्फ शहर के मध्यवर्ती हिस्सों पर ही दिया जा रहा है।
उपनगरों की सड़कों की हालत ज्यादा खराब है, लेकिन वहां मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। पिछले तीन दिनों से जारी लगातार बारिश ने महापालिका की गड्डा-मरम्मत की पोल खोल दी है। जिन गड्डों को हाल ही में भरा गया था, वे फिर से उखड़ गए हैं। जगह-जगह कंकड़-पत्थर बिखरे पड़े हैं, जिनसे दोपहिया वाहन चालक ज्यादा परेशान हैं, कई जगह गड्डों में पानी भर जाने से हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। शहर के कई हिस्सों में ड्रेनेज
पिंपरी-चिंचवड महापालिका सह शहर अभियंता देवन्ना गड्डुवार ने कहा है कि बरसात की वजह से गड्ढे बने हैं। गड्ढे भरने का काम तेजी से चल रहा है। बुधवार से पहले सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- पुणे की धरती से सुप्रिया सुले ने मचाया सियासी संग्राम, वार्ड संरचना को लेकर सरकार को घेरा
कार्य के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन काम के बाद सड़कों को ठीक ढंग से डामर नहीं किया गया। बारिश ने इन अधूरे कामों की हकीकत सामने ला दी है। पथ विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर ने जानकारी दी कि अब तक ‘पीएमसी रोड मित्र’ ऐप पर दर्ज 702 शिकायतों में से 610 शिकायतें हल कर दी गई हैं। 108 शिकायतों पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि डामर, कोल्ड मिक्स और अन्य सामग्रियों से गड्डों की अस्थायी मरम्मत की जा रही है।