लापरवाही की भेंट चढ़ा तांडा मार्ग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Goregaon Tehsil: गोरेगांव तहसील में ग्राम मोहगांव बुजुर्ग से तांडा सड़क निर्माण कार्य इन दिनों चर्चाओं में है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में इस सड़क का डामरीकरण कार्य किया गया है। लेकिन संबंधित विभाग की लगातार लापरवाहियों से घटिया दर्जे से निर्माण कार्य किया गया है। यहां सड़क कुछ ही महीनों में पूरी तरह उखड़ गई है। करोड़ों रु.की लागत से बना निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग की लापरवाहियों की भेंट चढ़ गया है।
नागरिकों द्वारा निर्माण कार्य की जांच की मांग की जा रही है। जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील के मोहगांव बुजुर्ग से तांडा जाने वाली सड़क इन दोनों दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। कुछ ही महीनों पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य के दौरान ही कार्य को लेकर नागरिकों द्वारा अभियंता प्रमोद देशमुख से शिकायत की गई थी।
लेकिन उस समय संबंधित विभाग द्वारा घटिया दर्जे से चल रहे निर्माण कार्य को अनदेखा करने का काम किया गया। जिसका दुष्परिणाम अब सामने आ रहा है। ठेकेदार द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में निर्माण कार्य के बेस में मुरूम के बजाय भीस डालने का काम किया गया है। जिस कारण डामरीकरण की मजबूत पकड़ नहीं हो सकी है। प्रशासन द्वारा करोड़ों रु। खर्च करने पर भी सड़क कुछ महीने भी नहीं टिक पाई है।
मोहगांव टोली से तांडा तक करीब दो किलोमीटर अंतराल में सड़क की जगह-जगह से धज्जियां उड़ गई है। उल्लेखनीय है कि तांडा यह गांव गोंदिया पंचायत समिति सभापति मुनेश्वर रहांगडाले का निवास गांव है। फिर भी इस सड़क के मरम्मत कार्य का कोई ठिकाना नहीं है। निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। मोहगांव वासियों द्वारा निर्माण कार्य की पूर्णता जांच की मांग हो रही है।
ये भी पढ़े: मां को लगा बेटी पढ़ाई कर रही है, मेडिकल छात्रा ने कमरे में लगाई फांसी और मौत को लगाया गले
अभियंता प्रमोद देशमुख ने कहा कि मोहगांव-तांडा सड़क निर्माण में विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी।