गिरफ्तार आरोपी (सोर्स: सोाशल मीडिया)
Gondia Crime News: गोंदिया जिले की शहर पुलिस ने 30 किलो चांदी की चोरी के मामले में एक आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 38.30 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।
रामनगर निवासी रोहित रमेश सोनी (36) ने गुजरात के राजकोट में एक थोक व्यापारी से मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए 50 किलो चांदी खरीदी थी। व्यापारी ने चांदी के दो पार्सल (30 किलो और 20 किलो) कुरियर वाहन से गोंदिया भेजे। लेकिन, जब पार्सल पहुंचा तो 30 किलो चांदी वाला पार्सल गायब था। रोहित सोनी ने तुरंत इसकी शिकायत शहर पुलिस थाने में दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने वीआईपी पार्सल सर्विस, बाड़ी (नागपुर), बजाज नगर (भंडारा), तुमसर, तिरोड़ा और शेखावत ट्रांसपोर्ट (गोंदिया) में गहनता से जांच की। जांच के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने रामनगर के ही रहने वाले जिया अली कमर अली सैयद (35) को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें:- गड़चिरोली के गांवों में खेल मैदान और काउंसलिंग सेंटर की मांग, युवाओं ने खेल मंत्री कोकाटे से की बात
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी जिया अली कमर अली सैयद ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 38 लाख रुपये की 30 किलो चांदी और 30 हजार रुपये की मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 35-एक्यू 0382) जब्त की। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 38.30 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में शहर थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसकी सराहना की जा रही है। इस टीम में अनिल डोंगरवार, घनश्याम थेर, हवलदार कवलपालसिंग भाटिया, सतीश शेंडे, सुदेश टेंभरे और निशिकांत लोंदासे भी शामिल थे।