कैटरीना कैफ ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
Katrina Kaif flaunts baby bump with Vicky Kaushal: बॉलीवुड की दुनिया से बड़ी खुशखबरी आई है। मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। लंबे समय से कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग चुका है। कैटरीना ने खुद सोशल मीडिया पर पति विक्की के साथ तस्वीर साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसके बाद से यह खबर हर तरफ छा गई है।
कैटरीना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह व्हाइट स्लीवलेस ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। वहीं, विक्की कौशल अपने होने वाले बच्चे को लेकर उतने ही एक्साइटेड नजर आए। तस्वीर में विक्की प्यार से कैटरीना का बेबी बंप थामे दिखाई दिए। दोनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
कैटरीना कैफ ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू होने वाला है। दिल आभार और खुशी से भरा है। इस इमोशनल कैप्शन के बाद फैंस और सेलेब्स ने कपल पर खूब प्यार बरसाया। कैटरीना और विक्की की इस तस्वीर पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए। फिल्ममेकर रिया कपूर ने कपल को बधाई देते हुए लिखा कि आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। वहीं, कई बड़े सितारों और दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को सेलिब्रेट किया। फैंस ने कमेंट बॉक्स में ‘क्यूटेस्ट कपल’, ‘ड्रीम पैरेंट्स’ जैसे संदेश लिखे और अपनी खुशी जाहिर की।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी बेहद प्राइवेट लेकिन ग्रैंड लेवल पर हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। शादी के बाद से ही फैंस इस कपल के रोमांटिक बॉन्ड को खूब पसंद करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मेरे नाक के नीचे कुनिका सदानंद- कुमार सानू का चल रहा था अफेयर’, रीता भट्टाचार्य का आरोप
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो विक्की कौशल पिछली बार फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े। अब वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगे। वहीं, कैटरीना कैफ को आखिरी बार साल 2024 में आई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था।