जयस्तंभ चौक पर वाहन चालक कर रहे उल्लंघन, शॉर्ट कट जानलेवा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: जयस्तंभ चौक शहर का बेहद महत्वपूर्ण और व्यस्त चौराहा है। इस चौराहे पर वाहनों की गति अपने आप बढ़ती-घटती रहती है और नियमों का पालन भी नहीं होता है। शॉर्टकट तो इस चौराहे की खासियत हैं। कुल मिलाकर यहां देखा जा सकता है कि चालकों की हरकतें अनुशासन का उल्लंघन कर रही हैं। जयस्तंभ चौक आमगांव, सालेकसा, कोहमारा, अर्जुनी मोरगांव, साकोली, भंडारा, नागपुर जाने वाले यातायात के लिए प्रारंभिक बिंदु है।
साथ ही रापनि की बसें, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मुख्य बाजार, बालाघाट, तिरोड़ा जाने वाले वाहन और नागरिकों की बड़ी भीड़ इस चौराहे पर रहती है। चौराहे पर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। चौक के बगल में एक पेट्रोल पंप है। दूसरी तरफ प्रशासनिक भवन, पंचायत समिति, बस स्टैंड, जिला न्यायालय, सेवा व वस्तु कर कार्यालय और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जिला यातायात नियंत्रण शाखा कार्यालय यहां से सिर्फ कुछ कदम दूरी पर है।
यहां ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक बूथ लगाया गया है। साथ ही यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगातार जारी रहती है। पंचायत समिति कार्यालय, राज्य उत्पाद शुल्क कार्यालय के सामने भी यातायात कर्मी वाहन चालकों पर नजर रख रहे है। फिर भी पेट्रोल पंप, गणेश नगर, फ्लाईओवर ब्रिज, मुख्य बाजार और मनोहर चौक की ओर से आने वाले वाहन चालक यातायात नियमों का पालन किए बिना शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं। इसलिए यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
ये भी पढ़े: विजयादशमी पर शोध प्रबंध विमोचित, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य: व्यक्तित्व व कार्य और मानवता” का लोकार्पण
जयस्तंभ चौक वह चौराहा है जहां बारोमास डिजिटल्स के बैनर लगे हुए रहते हैं। निर्धारित स्थान के साथ-साथ नेताओं, जन प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थानों, शुभचिंतकों के बीच जन्मदिन की शुभकामनाओं व अन्य आयोजनों के लिए बैनर लगाने की होड़ लगी रहती है। यदि कोई उत्सव, आंदोलन, मोर्चा होता है तो मंच इसी चौक पर बनाया जाता है। सड़क का एक तरफ का हिस्सा बंद और सामने से गुजरना संभव नहीं रहता।