बैरिकेट (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: नवरात्रि व आगामी पर्वों को मद्देनजर रखते हुए यातायात विभाग व्दारा श्याम चौक, रेल्वे स्टेशन से खत्री कंपाउंड जाने वाले मार्ग (मालवीय चौक) पर बैरिकेड लगाकर यहां पर अनियंत्रित तरीके से रॉग साईड घुसने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया है। देखा जाता है कि श्याम चौक पर पोस्ट ऑफिस, बापट चौक से राजकमल की ओर जाने वाले वाहनों की भीड अनियंत्रित तरीके से श्याम चौक पर जमा हो जाती थी।
जिसके कारण घंटो तक जाम हो जाता था। हर कोई आगे निकलने की होड में एक दूसरे के वाहन को टक्कर मारता जिसके कारण विवाद बढ रहा था। इसी तरह रेल्वे स्टेशन, इर्विन चौराहे से आने वाले वाहन खत्री कम्पाउंड की ओर जाने के लिए मालवीय चौक पर टर्न लेते थे। वही इन दिनों लंबे ट्राफिक जाम के कारण कई लोग रेल्वे स्टेशन की ओर जाने के लिए मालवीय चौक से रॉग साईड से गाडी डालकर वाहन अनियंत्रित तरीके से घुसाते है।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इन दोनों स्थानों पर बैरिकेटिंग की है। जिसके कारण पोस्ट ऑफिस व सिटी लाईब्रेरी की ओर से आने वाले वाहनों को अब राजकमल चौक पर जाने के लिए जयस्तंभ चौक से टर्न मारकर राजकमल की ओर जाना पड रहा है। वही मालवीय चौक पर पेट्रोल पंप की ओर से टर्न लेकर खत्री कम्पाउंड की ओर वाहन जा रहे है। जिसके कारण अब इन दोनों स्थानों पर कम ट्राफिक जाम की स्थिती बनी है।
यह भी पढ़ें – मंत्री बावनकुले ने की मनपा के कार्यों की समीक्षा, शहर के विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश
शहर में यातायात सुचारू करने के लिए भले ही प्रशासन विभिन्न तरह के तरीके आजमा रहा हो, मगर इन दोनों ही स्थिती में नागरिकों का पैसा व समय जाया हो रहा है। शाम चौक से राजमकल जाने के लिए जयस्तंभ चौक पर लंबा टर्न लेना पड रहा है। वही राजकमल पर सिग्नल होने के कारण राजकमल से जयस्तंभ तक तथा इर्विन चौक से मालवीय चौक तक लंबा ट्राफिक जाम हो रहा है। जिसके कारण वाहन चालकों को अपने वाहन चालू ही रखकर पैरों से वाहन रेंगते देखा जा सकता है। इस हो रही दूविधा के कारण नागरिकों का समय, पैसा व पेट्रोल जाया हो रहा है।