प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Nashik Chain Snatching News: नासिक शहर में झपटमारी और चोरी की घटनाओं में अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में बदमाशों ने महिलाओं और राहगीरों को निशाना बनाते हुए लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।
नासिक में झपटमारी की पहली घटना मखमलाबाद इलाके में सामने आई। पेठ रोड निवासी सुरेखा अनिल सोनवणे अपनी बेटी प्रियंका के साथ मंगलवार रात टहलने के लिए घर से निकली थीं। जब दोनों मखमलाबाद क्षेत्र में पवार लॉन्स के सामने से पैदल गुजर रही थीं, तभी दुपहिया वाहन पर सवार अज्ञात बदमाशों ने सुरेखा सोनवणे के गले से लगभग 57 हजार रुपये मूल्य का मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से मां-बेटी घबरा गईं और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दूसरी वारदात डिंडोरी रोड पर घटी। नासिक नगर निगम कर्मचारी नानासाहेब वसंत जगताप ने म्हसरुल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, जगताप मंगलवार रात करीब 10:15 बजे प्रभात नगर स्थित मोराडे एस्टेट के सामने खड़े थे। तभी डिंडोरी की ओर से आई एक कार (क्रमांक MH 15 HG 7545) उनके पास आकर रुकी। कार में बैठे बदमाशों ने जबरन उनकी जेब से करीब 26 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:- वोट डालें और पाएं बंपर डिस्काउंट! होटल, ऑटो किराए और सैलून में मिलेगी भारी छूट, VVMC का बड़ा ऐलान
झपटमारी की तीसरी घटना इंदिरानगर इलाके में सामने आई। चेतनानगर निवासी सुजाता अविनाश कोपरकर ने इंदिरानगर पुलिस को बताया कि वे बुधवार शाम गुरु गोविंद सिंह कॉलेज परिसर के आसपास गई थीं। जब वे आदित्य हॉल के पास ल्यूपिन लेबोरेटरी के सामने से पैदल गुजर रही थीं, तभी बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से करीब 40 हजार रुपये की सोने की पोत (छोटा मंगलसूत्र) छीन ली।
इन सभी घटनाओं को लेकर म्हसरुल और इंदिरानगर पुलिस थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। म्हसरुल थाने में उपनिरीक्षक गावित और क्षीरसागर, जबकि इंदिरानगर थाने में हवलदार तलपाड़े मामले की जांच कर रहे हैं। लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल है और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।