प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Crime News: नासिक शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के तिडके कॉलोनी परिसर में स्थित एक बिजली ट्रांसफार्मर से चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर को खोलकर उसके भीतर मौजूद तेल और कीमती एल्युमीनियम वाइंडिंग तार चुरा लिए। इस चोरी में बिजली कंपनी को लगभग 70 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह चोरी मंगलवार (6 जनवरी) की रात को हुई। नासिक शहर के तिडके कॉलोनी स्थित ‘शिदोरी भाकरी’ होटल के पास लगे रोहित्र (ट्रांसफार्मर) को बदमाशों ने निशाना बनाया। रात के समय सुनसान माहौल का फायदा उठाते हुए चोरों ने ट्रांसफार्मर खोल दिया और भीतर से तेल व एल्युमीनियम तार निकालकर फरार हो गए।
इस मामले में सुजीत पोपटराव देशमुख (निवासी: दत्त चौक, गंगापुर रोड), जो बिजली कंपनी में कार्यरत हैं, ने मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने ट्रांसफार्मर से चोरी गई सामग्री की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई है।
यह भी पढ़ें:- वोट डालें और पाएं बंपर डिस्काउंट! होटल, ऑटो किराए और सैलून में मिलेगी भारी छूट, VVMC का बड़ा ऐलान
मुंबई नाका पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ इलाके में पहले हुई ऐसी घटनाओं की भी पड़ताल कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। नागरिकों का कहना है कि खुले स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों की निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके। फिलहाल, मामले की आगे की जांच हवलदार भरीतकर कर रहे हैं।