“अमृत संवाद”: जनभागीदारी का नया अध्याय (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: अमृत काल की भावना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित “पंच प्रण” के अनुरूप, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में विशेष अभियान 5।0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 9 व 10 अक्टूबर को नागपुर मंडल के 15 अनुमोदित अमृत भारत स्टेशनों जिसमें मुख्यतः नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर, गोंदिया, आमगांव, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, वडसा, चांदाफोर्ट, बालाघाट, छिंदवाडा, नैनपुर, मंडलाफोर्ट व सिवनी में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में “अमृत संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन मंडल के विभागीय नामित अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों व स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता व स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक संवाद किया। उपस्थित नागरिकों व यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्टेशनों पर किए जा रहे विकास व पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए। इन सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए मंडल के विभागीय नामित अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्टेशनों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “अमृत संवाद” कार्यक्रम का उद्देश्य रेल प्रशासन और नागरिकों के बीच एक सशक्त व सीधा संवाद स्थापित करना है। ‘पंच प्रण’ की भावना को साकार करते हुए, भारतीय रेल को अधिक आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित, यात्री-अनुकूल व जन-केंद्रित बनाने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुझाव रेलवे की प्रगति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और इन सुझावों को नीतिगत रूप से लागू करने के लिए गंभीरता से विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़े: अपने जीवन में अपनाए राष्ट्रप्रेम, प्रधानाचार्य गायकवाड ने छात्रों को दिया मूलमंत्र
उन्होंने ने यह भी बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के 15 स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, आधुनिक प्रतीक्षालय, उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म, कोच गाइडेंस सिस्टम, साइनेजेस, दिव्यांगजनों के लिए सुगम सुविधाएं, सड़कों का उन्नयन व प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी उच्चस्तरीय सुविधाएं यात्रियों के लिए विकसित की जा रही हैं, जिससे यात्रा अनुभव और अधिक आरामदायक व सुगम बनेगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक व अन्य वरिष्ठ विभागाध्यक्ष, मंडल के अधिकारीगण, रेलवे कर्मचारी व यात्रीगण उपस्थित थे।