
(फाइल फोटो)
मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन महायुति और महाविकास आघाड़ी में टिकट बंटवारे को लेकर अभी तक सभी सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि महायुति के सबसे बड़े घटक दल बीजेपी ने अपने 99 उम्मीदवारों की पहली अधिकृत सूची जारी कर दी है। इसमें ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीटों में से 3 सीटों, 148 ठाणे विधानसभा सीट से संजय केलकर, 150 एरोली विधानसभा सीट से गणेश नाईक और 151 बेलापुर विधानसभा सीट से मंदा विजय म्हात्रे को बीजेपी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बची हुई 3 सीटें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र होने के कारण 147 कोपरी – पाचपाखाड़ी, 146 ओवला – माजीवाड़ा और 145 मीरा – भाईंदर विधानसभा सीट शिंदे शिवसेना के कोटे में जा सकती है।
महायुति में अगर इस समीकरण पर अंतिम मुहर लग गई तो वर्तमान निर्दलीय विधायक गीता भरत जैन के टिकट की लॉटरी मीरा- भाईंदर विधानसभा सीट से लग सकती है। मुंबई की सीमा से सटे होने के कारण और तेजी से विकसित होने के कारण मीरा – भाईंदर विधानसभा सीट का राजनीतिक महत्व बहुत बढ़ जाता है। मीरा – भाईंदर महानगरपालिका (मनपा) में 2022 से प्रशासक राज शुरू होने से पहले मनपा की सत्ता पर बीजेपी काबिज थी। 2017 में हुए मनपा चुनाव में बीजेपी ने यहां 95 वार्डों में से 61 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की थी। इस कारण मीरा-भाईंदर को बीजेपी का गढ़ भी माना जाता है।
इस विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर नरेंद्र मेहता चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं। हाल ही में टिकट की दावेदारी को पुख्ता करने के लिए मेहता ने एक विशाल संकल्प सभा का आयोजन भी किया था। इस सभा में उनके साथ मंच पर 50 से अधिक पूर्व नगरसेवक, नगरसेविकाएं तथा सैकड़ों पदाधिकारी और करीब 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे। ऐसे में यदि टिकट बंटवारे में महायुति से शिंदे शिवसेना कोटे में यह सीट जाती है तो मेहता को निराशा हाथ लगेगी और उनके बगावत की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।






