
क्या सलमान खान अमाल मलिक को करते थे फेवर? सिंगर ने बताई सच्चाई
Amaal Mallik Salman Khan Favor Controversy: टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इससे जुड़े विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शो के दौरान संगीतकार और कंटेस्टेंट अमाल मलिक को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर यह सवाल उठता रहा कि क्या होस्ट सलमान खान उनके प्रति नरम रवैया अपनाते हैं।
वीकेंड का वार आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह चर्चा तेज हो जाती थी कि अमाल को बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम डांट पड़ती है। अब शो खत्म होने के बाद अमाल मलिक ने इस पूरे मुद्दे पर खुलकर बात की है। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में अमाल ने साफ कहा कि दर्शकों ने टीवी पर जो देखा, वह पूरी सच्चाई नहीं थी। उनके मुताबिक, उन्हें कई बार सलमान खान से कड़ी फटकार भी मिली, लेकिन एडिटिंग के दौरान उसका बड़ा हिस्सा एपिसोड से हटा दिया गया।
अमाल मलिक ने कहा कि अगर मेरी पूरी डांट दिखाई जाती, तो पूरा वीकेंड का वार सिर्फ मेरे ही इर्द-गिर्द घूमता। शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को भी स्क्रीन स्पेस देना जरूरी होता है। अमाल ने यह भी स्वीकार किया कि सलमान खान के साथ उनके परिवार का पुराना प्रोफेशनल रिश्ता रहा है। उनके पिता और चाचा पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं और खुद अमाल ने भी उनके साथ कई प्रोजेक्ट्स किए हैं। इसी वजह से लोगों को लगता है कि उन्हें शो में खास ट्रीटमेंट मिला। हालांकि, अमाल का कहना है कि इंडस्ट्री में उनकी पहचान किसी सुपरस्टार की वजह से नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और संगीत के कारण है।
उन्होंने साफ किया कि सलमान खान कभी भी आंख बंद करके उन्हें सपोर्ट नहीं करते थे। जब मैं गलत होता था, तो सलमान सर उतनी ही सख्ती से डांटते थे, जितना किसी और को। बिग बॉस के घर में शहबाज बदेशा के साथ उनकी दोस्ती और अन्य कंटेस्टेंट्स से हुई तकरार के चलते वह कई बार सुर्खियों में भी रहे। अमाल ने यह भी बताया कि शो की एडिटिंग पूरी तरह चैनल और प्रोडक्शन टीम के हाथ में होती है। कौन सा हिस्सा दिखाना है और कौन सा नहीं, यह उनका फैसला होता है। अमाल ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाई थी, लेकिन वह पांचवें नंबर पर शो से बाहर हो गए थे।






