सौंपा ज्ञापन (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: राजस्व प्रशासन की राजस्व सेवक (कोतवाल) रीढ़ है। विभिन्न योजना के अमल व विभिन्न कार्यों में राजस्व सेवकों का योगदान होता है। लेकिन राजस्व सेवकों को चतुर्थ श्रेणी का दर्जा नहीं मिलने से विगत अनेक वर्षों से चतुर्थ श्रेणी कर्मी का दर्जा देने की मांग हो रही है। जिससे इस मांग को लेकर राजस्व सेवकों द्वारा 10 सितंबर से आंदोलन की भूमिका अपनाई गई है। जिससे 10 सितंबर को राजस्व सेवक काले फीते लगाकर आंदोलन करने वाले है। इस संदर्भ में मुलचेरा में राजस्व सेवक संगठन द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
राजस्व विभाग राज्य सरकार की क्षेत्रीय योजना चलाने वाला प्रमुख विभाग है। राजस्व कार्य के साथ विभिन्न प्रमाणपत्र देना, कृषि गुटों को सरकार की योजना, अभियान मुहिम का समन्वय, आपदा प्रबंधन, जनगणना, चुनाव राज शिष्टाचार, विभिन्न जाति प्रमाणपत्र देना सहित अनेक राजस्व कार्य की जिम्मेदारी राजस्व विभाग पर होती है।
क्षेत्रीय स्तर पर पटवारी साझा तथा वरिष्ठ राजस्व कार्यालय में राजस्व सेवक (कोतवाल) 24 घंटे सरकारी सेवा देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाता है। लेकिन सरकार ने अब तक राजस्व सेवक (कोतवाल) पद को सरकार के वर्गीकृत कर्मचारी के भांति सुविधा लागू नहीं की। जिससे सरकारी सेवा देते हुए राजस्व सेवक (कोतवाल) को अन्याय सहना पड रहा है।
जिससे राजस्व सेवक (कोतवाल) को अन्य राजस्व कर्मचारी के भारी सरकारी सेवा सुविधा देने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मी का दर्जा देकर अन्याय दूर करने की मांग को लेकर राजस्व सेवकों द्वारा चरणबद्ध रूप से आंदोलन किया जाने वाला है। 11 सितंबर को तहसील स्तर पर एक दिवसीय धरना आंदोलन व 12 सितंबर से कोराडी में बेमियादी धरना आंदोलन किया जाने वाला है। इस संदर्भ में मुलचेरा में राजस्व सेवकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देने की मांग विदर्भ राजस्व सेवक संगठन की ओर से राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से ज्ञापन द्वारा की गई है। कोरची में राजस्व सेवक संगठन द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन में मांग पूर्ण न होने पर 10 सितंबर को काले फीते लगाकर कार्य करना, 11 सितंबर को तहसील स्तर पर एक दिवसीय धरना आंदोलन, तथा 12 सितंबर से कामबंद आंदोलन तथा श्रृंखलाबद्ध अनशन करने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी है। ज्ञापन सौंपते समय तहसील राजस्व सेवक संगठन के अध्यक्ष सुकेलसिंग काटेंगे, उपाध्यक्ष निरंजन मडावी, सचिव अनिल सहारे, महिला संगठक रमूलाबाई गुरभेलीया, ताराबाई सिंद्राम आदि राजस्व सेवक उपस्थित थे।
राजस्व सेवकों को चतुर्थ श्रेणी लागू करने की मांग को लेकर कामबंद आंदोलन किया जाने वाला है। इस संदर्भ में आरमोरी तहसील राजस्व सेवक संगठन की हाल ही में बैठक संपन्न हुई। इस संदर्भ में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। विदर्भ राजस्व सेवक संगठन की ओर से 10 सितंबर को काले फीते लगाकर कार्य करना, 11 सितंबर को तहसील कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें – Chamorshi Tehsil: विश्रामगृह बना खंडहर, रेगड़ी में 20 साल से नहीं हुई मरम्मत, प्रशासन की अनदेखी
इसके बावजूद मांग पूर्ण न होने पर 12 सितंबर से नागपुर के कोराडी के क्रीड़ा संकुल में आंदोलन किया जाने वाला है। इस आंदोलन को आरमोरी तहसील राजस्व सेवक संगठन द्वारा समर्थन व सहभाग लिया जाने वाला है। इस दौरान तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस समय तहसील राजस्व सेवक संगठना के अध्यक्ष गोपाल ठवरे, उपाध्यक्ष रणजीत मोहाडेकर, सचिव रणजीत कन्नाके येशूदास ढवले, दीपक लिंगायत आदि उपस्थित थे।