890 यात्रियों को ऑनलाइन टिकट (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli District: लालपरी में सफर के दौरान चिल्लर पैसों को लेकर यात्री और परिचालक के बीच बहस होती है। इस संदर्भ में यात्रियों की बढ़ती शिकायतें और परिचालक को होने वाली परेशानी दूर करने के लिये रापनि ने एसटी में सफर करने वाले यात्रियों को अब यूपीआई पेंमेंट सुविधा उपलब्ध करा दी है। जिले की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर अन्य जिलों की तुलना में गड़चिरोली जिले में अल्प प्रतिसाद मिला है। पिछले 8 माह में गड़चिरोली व अहेरी डिपो से मिलाकर केवल 890 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट निकालकर सफर किया है।
कैशलेस व्यवहार के दृष्टिकोण से एक कदम आगे बढ़ाते हुए सफर के दौरान यात्रियों को बस में टिकट निकालने के लिये फोन पे, गूगल पे जैसी यूपीआई पेंमेंट सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। परिचालक के पास की इटीआईएम पर क्युआर कोड द्वारा टिटक के पैसे डिजिटल स्वरूप में देना संभव है। जिससे यात्री और परिचालक के बीच चिल्लर पैसों को लेकर होने वाली बहस रोकी जाएगी। लेकिन जिले की भौगोलिक स्थिति अलग होने के कारण अन्य जिलों की तुलना में गड़चिरोली जिले में ऑनलाइन टिकट सुविधा को अल्प प्रतिसाद मिल रहा है। जनवरी से अगस्त इन 8 माह में गडचिरोली डिपों की बसों से सफर करने वाले 18 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट निकाली है। वहीं अहेरी डिपो के बसों से सफर करने वाले 872 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट ने लाभ लिया।
यूपीआई द्वारा पेमेंट होने पर भी लालपरी से सफर करते समय ऑनलाइन पेमेंट द्वारा टिकट निकालकर सफर करने की ओर यात्रियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। इसमें प्रमुख कारण यानी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जिले में गंभीर समस्या है। शहरी क्षेत्र में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी उचित तरीके से काम नहीं करने के कारण सफर के दौरान उचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। विशेषत: बसों में सफर करने वाले यात्री सर्वाधिक ग्रामीण परिसर के होने के कारण वह नगद पैसे देकर की टिकट निकालना पसंद कर रहे हैं।
रापनि को सर्वाधिक उत्पन्न देने वाले गड़चिरोली और अहेरी डिपो के बसों से पिछले 8 माह की कालावधि में कुल 106।34 लाख यात्रियों ने सफर किया है। इससे डिपों को 75।71 लाख व अहेरी डिपो को 30।63 लाख यात्रियों का समावेश है। इस दौरान सभी तरह के सहूलियत समेत डिपो को 42 करोड़ 33 लाख तो अहेरी डिपो को 24 करोड़ 27 लाख ऐसे कुल 66 करोड 60 लाख रूपयों का उत्पन्न मिला है।
ये भी पढ़े: बिहार में SIR के नाम पर NRC! कांग्रेस सांसद का EC पर गंभीर आरोप, महाराष्ट्र से बिहार तक सियासत तेज
विभागीय नियंत्रक अशोक वाढीभस्मे ने कहा कि रापनि द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये यूपीआई पेमेंट द्वारा ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। गड़चिरोली विभागीय मंडल द्वारा भी इस सुविधा पर अमल किया जा रहा है। जिससे चिल्लर पैसों को लेकर होने वाली बहस कम करने में मदद हो रही है। पिछले 8 माह में 890 यात्रियों ने ऑनलाइन पेमेंट किया है। जिले के भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर यह आंकड़े कम होने के बाद भी यात्रियों को ऑनलाईन पेमेंट के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।