प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एनसीपी नेता (फोटो नवभारत)
NCP Will Contest Alone Gadchiroli Local Body Elections: आगामी कुछ ही दिनों में संपन्न होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मियां अब तेज होने लगी है। लेकिन इसी बीच महायुति के मित्र पक्ष में आपसी तनातनी देखी जा रही है। एनसीपी (अजित गुट) के अहेरी विधायक धर्मराव आत्राम द्वारा भाजपा पर 5 करोड़ लेकर उन्हें पराजित करने का आरोप लगाने के बाद दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
इस बीच शुक्रवार अजित पवार गुट के जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर ने भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। साथ ही जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समिति के चुनाव अब अपने बलबूते लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि हमने भी चुड़ियां नहीं पहनी हैं, हमारी पार्टी किसी से कमजोर नहीं है। दोनों पार्टियों के बीच आपस में ठन जाने से अब गड़चिरोली जिले में महायुति बिखरती नजर आ रहीं है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष वासेकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अहेरी सीट एनसीपी (अजित गुट) के खेमे में जाने से धर्मराव आत्राम को उम्मीदवारी घोषित की गयी। लेकिन चुनाव में भाजपा के अमरीश आत्राम ने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा।
यह भी पढ़े:- सोलापुर में अजित पवार को लगेगा झटका, NCP नेता ने अपने ही जिलाध्यक्ष को दी चेतावनी
वासेकर ने कहा कि महायुति में शामिल भाजपा ने ही विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। साथ ही पार्टी विरोधी काम करने के बाद भी अमरीश आत्राम के खिलाफ भाजपा ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन्हें एक बड़ा पद प्रदान कर दिया।
विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा धर्मराव आत्राम का प्रचार नहीं करने के बाद भी उन्होंने भारी वोटों से जीत हासिल की। उधर महायुति के धर्म का पालन करते हुए धर्मराव आत्राम ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी अशोक नेते का पूर्ण समय प्रचार किया। इतना होने के बाद भी अब भाजपा द्वारा एनसीपी पर अनेक प्रकार के आरोप लगाए जा रहे है।
एनसीपी नेता ने कहा कि हमने भी चुड़ियां नहीं पहनी है। जिला परिषद पर करीब 4 बार एनसीपी की सत्ता थी। इस कारण अब आगामी स्थानीय निकाय चुनाव एनसीपी स्वबल पर लड़ेगी। आने वाले दिनों में भाजपा व कांग्रेस ने अनेक नेता एनसीपी में प्रवेश करेंगे। ऐसा विश्वास भी जिलाध्यक्ष वासेकर ने इस समय व्यक्त किया। संवाददाता सम्मेलन में रायुकां के जिलाध्यक्ष लीलाधर भरडकर, पूर्व विधायक डॉ. रामकृष्ण मडावी, डॉ. तामदेव दुधबले आदि उपस्थित थे।