
बच्चू कड़ू ( सोर्स: सोशल मीडिया)
Bachchu Kadu Protest In Nagpur: पूर्व राज्यमंत्री और किसान नेता बच्चू कड़ू किसानों की विविध मांगों को लेकर नागपुर-वर्धा रोड के परसोडी में आंदोलन करने वाले हैं। हजारों की तादाद में राज्यभर के किसान बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से यहां मोर्चा लेकर पहुंचने वाले हैं। इस मोर्चे ने पुलिस विभाग की टेंशन बढ़ा दी है।
कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसीलिए वर्धा रोड पर खापरी से ही तगड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। इसके साथ ही वर्धा रोड पर यातायात व्यवस्था में भी बदलवा किया गया है। परसोडी में होने वाले इस आंदोलन में अनेक किसान नेता उपस्थित रहने वाले हैं।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 20 से 25 हजार आंदोलनकारी मोर्चे में शामिल होंगे। पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ आंदोलनकारी ट्रैक्टरों में शहर में भी प्रवेश कर सकते हैं। असामाजिक तत्व भीड़ का हिस्सा बनकर माहौल बिगाड़ सकते हैं, इसीलिए वर्धा रोड पर सोमवार को शाम से ही पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया।
खापरी से ही टप्पे-टप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। बड़ी संख्या में बैरिकेड भी लगाए गए हैं। आंदोलन के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसीलिए सामान्य नागरिकों के लिए खापरी से जामठा तक बदलाव किया गया है। वर्धा से नागपुर की तरफ आने वाले वाहन जामठा चौकी से बायीं ओर मुड़कर एनसीआ8ई की ओर जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- ‘भाजपा को बैसाखी की जरूरत नहीं’, अमित शाह के बयान से महायुति में मचा हड़कंप
वहां से यू-टर्न लेकर मेट्रो रेलवे यार्ड, डीपीएस स्कूल टी-पॉइंट से दायीं ओर मुड़कर मिहान की डब्लू बिल्डिंग से पुल पर चढ़कर खापरी चौकी से नागपुर की ओर जाएंगे।
नागपुर से वर्धा की ओर जाने वाले वाहन खापरी पुलिस चौकी से बाईं ओर मुड़कर सेज मिहान पुलिया से सर्विस रोड बायीं ओर मुड़कर होटल ली मेरेडियन से पांजरा गांव, आउटर रिंग रोड होते हुए पांजरी टोल नाका से बायीं ओर मुड़कर वर्धा की ओर जाएंगे।






