जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपी के साथ एलसीबी की टीम (फोटो नवभारत)
Liquor Smuggler Arrested In Desaiganj Gadchiroli: भंडारा जिले के लाखांदूर से देसाईगंज शहर में शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही गड़चिरोली एलसीबी की टीम ने जाल बिछाकर वाहन समेत 5 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया।
कार्रवाई गुरुवार को तड़के गड़चिरोली जिले के देसाईगंज में लाखांदूर टी-पाईंट के पास की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम देसाईगंज निवासी जसवीर सिंह रणजीत सिंह बावरी होकर फरार आरोपी का नाम तूफान सिंह राजू सिंह पटवा है।
एलसीबी की टीम को सूचना मिली की भंडारा जिले के लाखांदूर से गड़चिरोली जिले के देसाईगंज शहर में कार की सहायता से शराब की तस्करी की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर एलसीबी की एक टीम ने देसाईगंज शहर में लाखांदूर टी-पाइंट के पास जाल बिछाया।
यह भी पढ़ें:- आत्मसर्मित नक्सली लड़ेंगे चुनाव! आठवले की पार्टी देगी टिकट, केंद्रीय मंत्री बोले- हम देंगे मौका
इस दौरान एक कार तेजी से संदेहास्पद स्थिति में आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने उक्त कार को रोककर जांच करने पर वाहन में देशी शराब की पेटियां दिखाई दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 40 हजार रुपये की देशी शराब और 2 लाख 70 हजार रुपये की कार व 10 हजार रुपये का मोबाइल सहित कुल 5 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया है।
इस मामले में जसवीर सिंह बावरी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तूफान सिंह पटवा फरार होने में कामयाब हो गया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक गोकुल राज और एलसीबी के पुलिस निरीक्षक अरूण फेगडे के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक सरिता मरकाम, धनंजय चौधरी, सचिन घुबडे, रामदास उईनवार, प्रेमानंद नंदेश्वर ने की।