प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपते कोतवाल (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Kotwal Protest: राजस्व सेवक (कोतवाल) को चतुर्थ श्रेणी लागू करने की मांग को लेकर विदर्भ राजस्व सेवक संगठन द्वारा आंदोलन शुरू किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को गड़चिरोली जिले में प्रदर्शन किया गया। आरमोरी तहसील कार्यालय के समक्ष भी कोतवालों ने धरना प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में तहसील के कोतवाल बड़ी संख्या में शामिल हुए।
विदर्भ महसूल सेवक संगठन की ओर से तहसील तहसील शाखा आरमोरी की ओर से तहसील कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया गया। चतुर्थ श्रेणी की मांग मंजूर न होने पर 12 सितंबर से बेमियादी हड़ताल करते हुए नागपुर के कोराड़ी में आंदोलन किया जाने वाला है।
इस आंदोलन में आरमोरी तहसील राजस्व सेवक संगठन की ओर से पूर्ण रूप से समर्थन तथा प्रत्यक्ष सहभाग लेने वाले है। धरना आंदोलन में तहसील राजस्व सेवक संगठना के अध्यक्ष गोपाल ठवरे, उपाध्यक्ष रणजीत मोहाडेकर, सचिव रणजीत कन्नके, येशूदास ढवले, दीपक लिंगायत आदि उपस्थित थे।
आंदोलन में कोरची तहसील के भी राजस्व सेवक शामिल हुए है। जिससे स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय लक्ष्यवेधी धरना आंदोलन किया गया। इस संदर्भ में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:- एसटी बस में 50% किराया छूट पर ब्रेक? महाराष्ट्र सरकार ने बदले नियम, जानें क्या करना होगा अब
आंदोलन में संगठन के तहसील अध्यक्ष सुकेलसिंग काटेंगे, उपाध्यक्ष निरंजन मडावी, सल्लागार सदाराम मडावी, सचिव अनिल सहारे, संजय मडावी, चंद्रशेखर करमकर, विजय मडावी, विरेंद्र कोराम, कुंवरसिंग कोरेटी, देवराव हिडामी आदि उपस्थित थे।
बता दें कि गड़चिरोली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर विदर्भ राजस्व सेवक संगठन के बैनर तले राजस्व सेवक (कोतवाल) ने 10 सितंबर से आंदोलन की शुरूआत की है। बुधवार को कोतवालों ने काले फीते लगाकर कार्य करते हुए आंदोलन की शुरुआत की।