
नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर पौधरोपण करते सुरक्षाबलों के जवान (फोटो नवभारत)
Naxal Memorial Demolished In Gadchiroli: नक्सलियों द्वारा मारे गए नक्सलियों की याद में स्मारक निर्माण करते है। अब नक्सल हिंसा कम हुई है। लेकिन दुर्गम क्षेत्र में स्थित पुराने नक्सल स्मारक अब भी नक्सल हिंसा की यादें ताजा कर रहे है।
गड़चिरोली की धानोरा तहसील के कटेझरी से करीब 10 से 12 किमी दूरी पर स्थित दराची जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए 12 अक्टूबर को नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया गया। वहीं इस जगह पर पौधारोपण कर अमन का संदेश दिया।
गड़चिरोली जिले में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान तीव्र किया गया है। जिसके चलते नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे है। कटेझरी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अजय भोसले के नेतृत्व में जिला पुलिस तथा एसआरपीएफ गुट 11 के 19 कर्मियों ने नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए कटेझरी से 10 से 12 किमी दूरी पर स्थित दराची जंगल परिसर में नक्सल स्मारक ध्वस्त किए गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एम रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशासन गोकुल राज, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिक के संकल्प व उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा एएसपी अनिकेत हिरडे के मार्गदर्शन में की गई।
यह भी पढ़ें:- जहां गठबंधन नहीं, वहां मैत्रीपूर्ण लड़ाई लड़ेगी बीजेपी, CM फडणवीस ने नागपुर से फूंका चुनावी बिगुल
यह स्मारक नक्सलियों के दहशत व अस्तित्व के प्रतीक के तौर पर खड़े थे। ऐसे स्मारक नागरिकों में दशहत निर्माण करते थे। उक्त स्मारक ध्वस्त करते समय सुरक्षा का संपूर्ण ध्यान रखा गया। संपूर्ण परिसर बीडीडीएस टीम द्वारा सर्च किया गया। नक्सल स्मारक धराशाही करते हुए ग्रामीणों का सहयोग मिला। जिससे स्थानीय नागरिकों की मदद से शांति के प्रतीक के तौर पर पौधारोपण किया गया।
इस समय पुलिस थाना कटेझरी के प्रभारी अधिकारी अजय भोसले ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में दहशत फैलाने वाली प्रतिके गिराकर उसके जगह शांति, सुरक्षितता व विकास का मार्ग प्रस्तापित करना हमारा उद्देश्य है।






