
हार्दिक पांड्या (फोटो-सोशल मीडिया)
Hardik Pandya Marks Maiden List A Ton: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे के पांचवें राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हार्दिक पांड्या ने शानदार शतकीय पारी खेली। हार्दिक पांड्या का यह लिस्ट ए में पहला शतक है। हार्दिक पांड्या ने 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 66 से 100 का सफर महज 6 गेंदों में पूरा किया। उनके शतकीय पारी के दम पर बडौदा ने विदर्भ के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान ने पहले हार्दिक पांड्या ने अपना पहला वनडे फॉर्मेट में शतक लगाया। हार्दिक ने लगातार 5 छक्के और 1 चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पार्थ रेखडे के एक ओवर में 34 रन कूटकर अपना शतक पूरा किया।
निरंजन शाह स्टेडियम, खंडेरी, राजकोट में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाया। हार्दिक ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी। उन्होंने 44 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक ने छक्कों की बरसात कर दी।
पारी के 39वें ओवर में हार्दिक का तूफान देखने को मिला। विदर्भ की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखडे 39वां ओवर लेकर आएं। इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने पहले पांच गेंदों पर छक्का लगाया। उसके बाद अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर से पहले हार्दिक 62 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे थे और अगली 6 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
हार्दिक 92 गेंद पर 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 133 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक की इस शतकीय पारी की बदौलत टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने 9 विकेट पर 293 रन बनाए। हार्दिक के अलावा किसी भी अन्य बल्लेबाज की तरफ से बड़ी पारी नहीं आई। विष्णु सोलंकी ने 26, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 23 और अतित सेठ ने 21 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन के फिर गए दिन! पंत पर लटकी तलवार, शमी को लेकर सस्पेंस…यहां देखें भारत की संभावित टीम
विदर्भ की तरफ से यश ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए। इसमें हार्दिक का विकेट भी शामिल रहा। नचिकेत भूटे और पार्थ रेखडे ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक की एक ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से पार्थ ने 10 ओवर में 80 रन लुटाए। प्रफुल हिंगे को 1 विकेट मिला।






