
नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई करें (सोर्सः एआय क्रिएशनः
Gadchiroli News: वर्तमान में गड़चिरोली शहर के तीन प्रमुख मार्ग चंद्रपुर, चामोर्शी और धानोरा मार्ग पर राष्ट्रीय महामार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है। इन मार्गों पर प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में अनेक बाइक सवार यातायात नियमों का पालन न करते हुए मनमाने ढंग से तेज गति से वाहन चला रहे हैं। तेज रफ्तार दोपहियों के चलते सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। इस कारण नागरिकों ने यातायात विभाग से ऐसे नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वर्तमान में शहर की सड़कों पर बाइक सवारों की चहल-पहल काफी बढ़ गई है। अनेक युवा तेज रफ्तार में बाइक चलाते दिखाई देते हैं। लापरवाही से की जा रही इस ड्राइविंग के चलते गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। विशेष रूप से कुछ युवक ‘स्टंट स्टाइल’ में बाइक चलाते हैं, जिससे शहर की सड़कों पर मानो मौत मंडरा रही हो।
गड़चिरोली शहर में बड़ी संख्या में युवाओं के पास बाइक हैं, परंतु वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शहर के मुख्य मार्गों पर कुछ युवा बाइक रेस भी लगाते हैं। यह रेस अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में संबंधित विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: ‘खाकी’ ने खोले गड़चिरोली के 73 गांवों में शिक्षा के द्वार, प्रोजेक्ट उड़ान, एक गांव एक वाचनालय…
शहर में यातायात नियंत्रण बनाए रखने के लिए यातायात विभाग द्वारा अधिकारी और कर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ कर्मी इंदिरा गांधी चौक सहित शहर के चारों प्रमुख मार्गों पर ड्यूटी पर रहते हैं और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। फिर भी कई स्थानों पर युवा बाइक रेस लगाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। नागरिकों ने ऐसे लापरवाह बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।






