
बोतल से बाइक में पेट्रोल डालता युवक (सोर्स: सेाशल मीडिया)
Gadchiroli Petrol Black Market: वर्तमान स्थिति में पेट्रोल के दाम बढने के कारण पेट्रोल खरीदने के लिये वाहनधारकों के पसीने छूट रहे है। आवश्यक काम के लिए वाहन का उपयोग कर वाहनों में पेट्रोल भरवाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 107 रुपये मिल रहा है। लेकिन दूसरी ओर ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण अनेक लोगों ने पेट्रोल का व्यवसाय करना शुरू कर दिया है।
वहीं अपनी मेहनत निकालने के लिए 106 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल इन क्षेत्र में 130 रुपये के हिसाब से बेचा जा रहा है। लेकिन इस मामले की वाहनधारक भी शिकायत नहीं कर पाते, क्योंकि ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र में पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण अधिक दाम में ही सही मगर पेट्रोल तो, मिल रहा है। यह सोचकर वाहनधारक चुप बैठे है। लेकिन इन क्षेत्र में पेट्रोल का व्यवसाय करने वालों की तादाद काफी बढ़ गयी है।
गड़चिरोली जिले की ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण विभिन्न तरह का व्यवसाय करने वाले लोग अब पेट्रोल और डीजल का व्यवसाय करते दिखाई दे रहे है।
वर्तमान स्थिति में इन क्षेत्र के पान ठेला, चाय टपरी और होटेल समेत गॅरेजों में भी पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है। संबंधित व्यवसायिक पेट्रोल पंप से कैन भरकर पेट्रोल लाते है। वहीं अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोल बेचते है।
यह भी पढ़ें:- गोंदिया में महिलाएं बनेंगी ‘किंगमेकर’, पुरुषों से ज्यादा मतदाता, जानें पूरा समीकरण
गड़चिरोली जिले की चामोर्शी और मूलचेरा तहसील में पेट्रोल का व्यवसाय जोरों पर शुरू है। इससे लोगों को अच्छी आमदनी हो रही है। लेकिन वाहनधारकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के किसान डीजल खरीदने के लिए लंबी दूरी तय कर बड़े गांव अथवा शहरों में जाकर पेट्रोल पंप से डीजल नहीं ला पाते है।
इसका लाभ उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न व्यवसाय करनेवाले लोगों ने पेट्रोल के साथ डीजल भी बेचना शुरू कर दिया है। वर्तमान स्थिति में पेट्रोल पंप पर डीजल प्रति लीटर 96 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के व्यवसायिक डीजल प्रति लीटर 110 रुपये के हिसाब से बेच रहे है। पहले ही वित्तीय संकट से गुजर रहे किसानों को मजबूरी में डीजल खरीदना पड़ रहा है।






