5 दिन से बिजली आपूर्ति खंडित। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
गड़चिरोली: 5 दिन पूर्व कोरची तहसील में आए तूफानी हवाओं के कारण तहसील के अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति खंडित हुई है। बिजली मरम्मत का कार्य ठंडे बस्ते में है। ऐसा आरोप लगाते हुए गुटेकसा की संतप्त महिलाओं ने शनिवार को बिजली कार्यालय पर दस्तक देकर बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। जब तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होती, तब तक कार्यालय से नहीं हटने की जिद पर अड़ी रहीं। इस संदर्भ की जानकारी विधायक रामदास मसराम को मिलते ही उन्होंने कोरची के बिजली विभाग के कार्यालय को भेंट देकर महिलाओं से चर्चा की।
वहीं मोबाइल पर अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें दिशानिर्देश दिए। कोरची तहसील में अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति विगत 5 दिनों से खंडित है। अनेक नागरिकों को अंधेरे में जीवनयापन करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में होने से इन दिनों विषैले जीव-जंतुओं का मुक्त विचरण देखा जाता है। इससे कभी भी बड़ी हानि होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए बिजली वितरण विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपाययोजना करे, ऐसी सूचना इस समय विधायक रामदास मसराम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर दी।
इस दौरान देखभाल मरम्मत के कार्य करने के लिए कोरची तहसील में 3 विभिन्न ठेकेदारों को कार्य दिए गए हैं। कोई भी ठेकेदार कोरची तहसील में अपनी सेवा नहीं दे रहा है, केवल पैसे ऐठने का कार्य कर रहा है। जिससे विधायक मसराम ने नाराजगी व्यक्त की। ठेकेदार को सौंपा गया कार्य यह उचित समय में होना चाहिए।
बिजली आपूर्ति खंडित होने से विगत 5 दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे संतप्त गुटेकसा की महिलाओं ने शनिवार को सुबह ही बिजली कार्यालय पर दस्तक दी। वहीं जब तक समस्या हल नहीं होती, तब तक यहां से नहीं हटने की भूमिका लेते हुए कार्यालय परिसर में ही ठिया लगाया। बिजली आपूर्ति खंडित होने से छोटे बच्चों को व्यापक परेशानी हो रही है। विगत कुछ दिनों से तपिश व उमस बढ़ गई है। जिससे नागरिकों को व्यापक परेशानी और हाल बेहाल होते नजर आ रहे हैं। यह बात गंभीर है, इस ओर वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी होती नजर आ रही है।
क्या आप गड़चिरोली को ‘फडणवीसस्थान’ बनाना चाहते हैं? हर्षवर्धन सपकाल का सीएम पर जुबानी वार
धूपकाले में वोल्टेज का कारण बताकर तथा अब बरसात में पेड़, टहनियों का कारण बताया जा रहा है। जिससे कोरची तहसील के नागरिक केवल नरकीय यातना भुगतें क्या? ऐसा सवाल उठाते हुए अगर शीघ्र बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई, तो कोरची तहसील के जनता को साथ में लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय विधायक रामदास मसराम ने दी। इस समय कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कुरखेड़ा तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन नाट, पूर्व पंस सभापति परसराम टिकले, रामसुराम काटेंगे, विठ्ठल शेंडे, जावेद शेख, वसीम शेख समेत गुटेकसा के ग्रामीण उपस्थित थे।