
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास फिर गरजे बुलडोजर
Delhi Buldozer Action: फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास गुरुवार को भी दो बुलडोजर कार्रवाई में जुटे रहे। अवैध कब्जे हटाने के बाद बड़ी मात्रा में मलबा जमा हो गया था, जिसे अब साफ किया जा रहा है। इसके साथ ही बचे हुए हिस्सों को भी तोड़ने का काम जारी है। जहां पहले घरों की कतारें थीं और अतिक्रमणकारियों का कब्जा था, वहां अब खुला मैदान नजर आ रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी आरोपियों के वकीलों ने दी। साथ ही आरोपियों की ओर से ज़मानत अर्ज़ियां भी दाखिल कर दी गई हैं, जिन पर गुरुवार, 8 जनवरी यानी आज सुनवाई होनी है। पत्थरबाजी के आरोपी काशिफ, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद आरिब की तरफ से पेश अधिवक्ता एम. आसद बेग ने बताया कि अदालत ने एफआईआर की प्रति बचाव पक्ष को सौंपने के बाद एक दिन की न्यायिक हिरासत को मंजूरी दी।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उन वीडियो का भी संज्ञान लिया है, जिनके ज़रिये कथित तौर पर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। मधुर वर्मा के मुताबिक कुछ वीडियो ऐसे मिले हैं, जिनमें लोगों को उकसाने का प्रयास दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो पोस्ट करने वालों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अगर जांच में किसी साजिश या उकसावे की भूमिका सामने आती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर होगी। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों की आरोपी गुलफिशा फातिमा समेत चार लोग रिहा, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, देखें VIDEO
DCP निधिन वलसन ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर कहा कि हमने एक FIR दर्ज की है और उसके बाद एक स्पेशल टीम बनाई है। FIR को सेंट्रल दिल्ली की ऑपरेशंस यूनिट में ट्रांसफर कर दिया है। हमने एक स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर को स्पेशल इन्वेस्टिगेटर नियुक्त किया है, जिन्हें 4 सब-इंस्पेक्टरों की एक टीम सपोर्ट कर रही है।






