File Photo
नासिक : राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने जिला वार्षिक योजना बैठक में ऑनलाइन भाग लेते हुए आश्वासन दिया कि 2027 में नासिक-त्र्यंबकेश्वर (Nashik-Trimbakeshwar) में होने वाले सिंहस्थ (Simhastha) के लिए राशि (Amount) कम नहीं होगी।
बैठक नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए आचार संहिता के कारण आयोजित की गई थी। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक मंडल जिला वार्षिक योजना को लेकर ऑनलाइन बैठक की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 में नासिक-त्र्यंबकेश्वर में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना की जानी है और इसके लिए धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से कुछ फंड मिलने की उम्मीद है, जिसके लिए अभी से प्रयास करने की जरूरत है।
बैठक में नासिक जिले के पालक मंत्री दादा भुसे ने फडणवीस से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ एक अलग बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्हें कुंभ मेले के संबंध में सुझाव देने हैं, इस पर फडणवीस ने सहमति जताई और आश्वासन दिया कि पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक धनराशि दी जाएगी। वर्ष 2023-24 की जिला वार्षिक योजना के तहत जिले के लिए निधि की सीमा 729.50 करोड़ रुपये थी। इस बीच बैठक में आचार संहिता के कारण विस्तृत चर्चा नहीं हो सकी, नतीजतन बैठक के बाद भुसे ने कहा कि वह राज्य स्तरीय बैठक में जिले के लिए 228 करोड़ की बढ़ी हुई राशि की मांग करेंगे।
बैठक में नाशिक जिले के पालक मंत्री भुसे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, विधायक, पालक सचिव आनंद लिमये, जिला अधिकारी गंगाधरन डी., महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमा मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के लिए वर्ष 2022-23 के लिए 600 करोड़ की निधि योजना स्वीकृत की गई है। इस धनराशि में से जिला योजना विभाग को सरकार की ओर से अब तक 361.44 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है, इसमें से 339.55 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिन पर 240.34 करोड़ (58 प्रतिशत) राशि व्यय की जा चुकी है।