
आईआरसीटीसी का दुबई पैकेज। इमेज-एआई
IRCTC Dubai Tour: आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक शानदार मौका लेकर आया है। आप इस गणतंत्र दिवस पर दुबई घूम सकते हैं। इसके लिए IRCTC ने 4 रात और 5 दिन का स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है।
यह IRCTC टूर पैकेज जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोच्चि के यात्रियों के लिए उपलब्ध है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन का कहना है कि इस यात्रा का मकसद भारत के अलग-अलग शहरों के लोगों को एक समूह में लाना। उन सबको दूसरे देश में भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता को दिखाना है। हालांकि, इस दौरान कुछ बातों का ख्याल भी रखना है।
पैकेज में रिटर्न फ्लाइट टिकट, थ्री-स्टार होटल की सुविधा, दुबई वीजा, ट्रैवल इंश्योरेंस, खाना और एयर कंडीशन्ड बसों में साइटसीइंग शामिल हैं। डेजर्ट सफारी का अनुभव भी शामिल है। पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 94730 रुपये है। यात्रा के दौरान टूरिस्ट पाम जुमेराह, मिरेकल गार्डन, बुर्ज अल अरब, गोल्ड और स्पाइस सूक (बाजार) जैसी दुबई की मशहूर जगहों को देख सकेंगे। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में लाइट एंड साउंड शो भी टूर का हिस्सा है। अबू धाबी की पूरे दिन की यात्रा भी शामिल है। दुबई के सोने के बाजार में खरीदारी का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IRCTC Dubai Tour 2026: कम बजट में विदेश यात्रा का सपना होगा सच! आज ही बुक करें यह खास टूर पैकेज
दुबई मॉडर्न शहर है। मगर, इसके कानून और संस्कृति काफी सख्त हैं। ऐसे में कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। जैसे- सार्वजनिक जगहों पर शालीन और पूरे कपड़े पहनना, सार्वजनिक जगहों पर शराब नहीं पीना, नशीली दवाओं का सेवन नहीं करना, बिना इजाजत किसी की फोटो नहीं लें। सरकार या धर्म के खिलाफ कुछ न कहें। यात्रा के दौरान सिर्फ लाइसेंस्ड टैक्सियों या ऐप बेस्ड कैब इस्तेमाल करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पब्लिक जगहों पर प्यार दिखाने यानी सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक रूप से प्यार या स्नेह दिखाने के बारे में सख्त नियम हैं।






