
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election Security: नासिक महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अंबड पुलिस स्टेशन क्षेत्र में भव्य ‘रूट मार्च’ निकाला गया। मंगलवार दोपहर को निकले इस पैदल मार्च के जरिए पुलिस प्रशासन ने समाजकंटकों को कड़ा संदेश दिया है और नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा की है।
विशेष रूप से सिडको के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल को देखकर जनता में विश्वास बढ़ा है। यह मार्च दोपहर 12:05 बजे शुरू होकर 1:10 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
प्रबोधनकार ठाकरे सभागृह (स्ट्रॉन्ग रूम) और स्वामी विवेकानंद नगर से मार्च की शुरुआत हुई। देवांग सर्कल, विजय नगर, साईबाबा नगर, महाकाली चौक, तोरणा नगर, सावता नगर, पवन नगर और उत्तम नगर। विभिन्न बस्तियों और मुख्य चौकों से होते हुए यह मार्च पुनः अंबड पुलिस स्टेशन पर समाप्त हुआ।
इस रूट मार्च का नेतृत्व स्वयं पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 2) किशोर काले, एसीपी सचिन बारी और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगवेंद्रसिंग राजपूत ने किया। सुरक्षा दल में पुलिस निरीक्षक सचिन खैरनार सहित 176 अधिकारी, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तीन सेक्शन और 177 होमगार्ड के जवान शामिल थे। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल के सड़कों पर उतरने से अपराधियों और कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगवेंद्रसिंग राजपूत ने जानकारी दी कि रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को यह अहसास कराना है कि वे बिना किसी डर या दबाव के अपना वोट डाल सकते हैं। चुनाव अवधि के दौरान पुलिस की यह गश्त और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव: पंचवटी के 6 प्रभागों में आज महामुकाबला; जनता चुनेगी अपना ‘भविष्य’
सिडको परिसर में अब पुलिस की मौजूदगी पहले से अधिक प्रभावी और सतर्क दिखाई दे रही है। पूरे मार्च के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। पुलिस ने आंतरिक बस्तियों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और नागरिकों से चुनाव के दौरान सहयोग करने की अपील की। सिडको के निवासियों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की है, जिससे चुनावी तनाव के बीच एक सुरक्षित माहौल तैयार हुआ है।






