
नासिक में दुकानें जलकर खास (फोटो नवभारत)
Nashik B.Y.K College Road Fire News: नासिक के कॉलेज रोड स्थित बीवायके कॉलेज के सामने बुधवार, 10 दिसंबर की रात लगभग पौने ग्यारह बजे ‘छोटू वडापाव’ की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आस-पास की पांच अन्य दुकानें भी आ गईं, जिससे कुल मिलाकर 30 से 40 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
यह भीषण आग बुधवार रात पौने ग्यारह बजे ‘छोटू वडापाव’ दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके बाद आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। आस-पास के लोगों ने तुरंत दुकान मालिकों को सूचित किया। हालांकि, जब तक मालिक मौके पर पहुंचे, आग ने आस-पास की पांच अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
आग की प्रचंडता इतनी ज्यादा थी कि प्लास्टिक से बने सामान पूरी तरह जल गए। इस कारण दुकानों के शटर तक नहीं खुल पाए, और अंदर प्रवेश करने के लिए व्यवसायियों को शटर तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस आगजनी में कई प्रमुख दुकानों और व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है:
यह भी पढ़ें:- महायुति में अनबन! महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष की दिल्ली में ‘सीक्रेट’ बैठक, शाह से मिले रवींद्र चव्हाण
व्यवसायियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि आग की प्रचंडता के कारण उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, और उन्हें लगता है कि कम से कम एक महीने तक वे अपनी दुकानें दोबारा शुरू नहीं कर पाएंगे।






